नोएडा में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: टेलीकॉम अधिकारी बनकर महिला से 14 लाख की ठगी
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (18 जून 2025): नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी साइबर धोखाधड़ी का पर्दाफाश करते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को दूरसंचार विभाग (टेलीकॉम डिपार्टमेंट) का अधिकारी बताकर एक महिला से 14 लाख 5 हजार 300 रुपए की ठगी कर चुका था।
यह मामला 26 मई 2025 का है, जब आरोपी संदीप नामक व्यक्ति ने एक महिला को फोन कर उसे अवैध ऑनलाइन विज्ञापन और उत्पीड़न का आरोपी बताया। संदीप ने खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए महिला को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी और फर्जी दस्तावेज भेजकर उसे “डिजिटल गिरफ्तारी” की चेतावनी दी। आरोपी के दावे और धमकियों से भयभीत महिला ने उसे विश्वास में लेते हुए विभिन्न बैंक खातों में लाखों रुपए ट्रांसफर कर दिए।
पुलिस जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि संदीप ने अपने एक साथी की मदद से यस बैंक में एक फर्जी खाता खुलवाया था। पीड़िता से ठगे गए सभी पैसे इसी खाते में जमा कराए गए थे। जब पुलिस ने एनसीआरपी (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) पर इस खाते की जांच की, तो पता चला कि इस खाते से जुड़ी कुल 21 साइबर ठगी की शिकायतें पहले से ही दर्ज हैं।
साइबर क्राइम यूनिट के अतिरिक्त उपायुक्त (DCP) मनीष सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बैंक खाते को तुरंत फ्रीज करवा दिया है, जिससे ठगी की रकम को ट्रेस और रिकवर करने में मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि यह गिरोह संगठित रूप से काम करता है और इसमें कई अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
इस मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि साइबर अपराधी किस तरह सरकारी विभागों का नाम लेकर आम नागरिकों को डराने और ठगने के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, दस्तावेज या धमकी भरे मैसेज पर तुरंत भरोसा न करें और ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर दें।
पुलिस अब आरोपी संदीप से पूछताछ कर अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है। जांच टीम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठगी की रकम कहां-कहां ट्रांसफर की गई और किन-किन खातों का इस्तेमाल किया गया। यह मामला साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित करता है और नागरिकों को ऐसे जालसाजों से सतर्क रहने का संदेश देता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।