भूमाफिया रणदीप भाटी गैंग पर पुलिस की कार्रवाई, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार!
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (18 जून 2025): गौतमबुद्ध नगर में सक्रिय कुख्यात भूमाफिया गिरोह रणदीप भाटी गैंग (Randeep Bhati Gang) पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना नॉलेज पार्क पुलिस (Knowledge Park Police Station) व एसटीएफ नोएडा (STF Noida) की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की। दोनों आरोपियों को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के ग्राम झट्टा से 17 जून को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू (निवासी ग्राम मोमनाथल, थाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर) और वीरेन्द्र पोसवाल (निवासी ग्राम कपसई, थाना नरसेना, बुलन्दशहर) के रूप में हुई है। दोनों पर रणदीप भाटी गैंग से जुड़कर आमजन को डराने-धमकाने, ज़मीनों पर अवैध कब्जा करने, अवैध वसूली करने और न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने जैसे गंभीर आरोप हैं।
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि गैंग के अन्य सदस्यों, उनकी फंडिंग, नेटवर्किंग और राजनीतिक संरक्षण से जुड़ी जानकारियाँ जुटाई जा सकें। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी भूमाफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई का हिस्सा है और आने वाले समय में गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
संयुक्त टीम ने अंजाम दी कार्यवाही
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस व एसटीएफ की एक संयुक्त टीम ने मौके पर कार्रवाई की, जिसमें स्थानीय इंटेलिजेंस की अहम भूमिका रही। इस संयुक्त ऑपरेशन में शामिल रहे प्रमुख अधिकारी के नाम निरीक्षक सचिन कुमार (एसटीएफ, गौतमबुद्धनगर), उप निरीक्षक रीगल कुमार (थाना नॉलेज पार्क), उप निरीक्षक सनत कुमार (एसटीएफ) और हेड कांस्टेबल वेदपाल (एसटीएफ) सहित अन्य स्टाफ है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।