नोएडा, (18 जून 2025): नोएडा के सौहरखा कुश्ती अखाड़े के पदक विजेता पहलवानों को आज खास सम्मान मिला, जब नोएडा विधायक पंकज सिंह ने उनसे मुलाकात कर जीत की बधाई दी और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।
हाल ही में आयोजित स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में वैष्णवी यादव, लक्की यादव और टाइगर पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीतकर नोएडा का नाम रोशन किया। इस मौके पर पंकज सिंह ने कहा, “कुश्ती सिर्फ एक खेल नहीं, हमारी परंपरा, संस्कृति और माटी से जुड़ी एक जीवंत विरासत है। इसे सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) के अध्यक्ष डॉ. रंजन तोमर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन संसाधनों का अभाव बड़ी चुनौती बना हुआ है। उनकी टीम लगातार खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मिलकर प्राधिकरण स्तर पर समस्याएं हल कराने की कोशिश कर रही है।
अखाड़ा संचालक और कोच इंद्रजीत पहलवान ने बताया कि अभ्यास के लिए मेट हॉल की सुविधा न होने से गर्मी और बरसात में खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार प्राधिकरण से मांग की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस पर पंकज सिंह ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही प्राधिकरण अधिकारियों के साथ ग्रामीण खेल मैदानों और अखाड़ों का निरीक्षण करेंगे और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए जरूरी निर्देश देंगे।
इस अवसर पर सोरखा जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवि यादव और नोवरा महासचिव पुनीत राणा भी उपस्थित रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।