मैट्रीमोनियल साइट के जरिए धोखाधड़ी: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म और 65 लाख की ठगी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18 जून 2025): नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने मैट्रीमोनियल साइट के जरिए एक इंजीनियर युवती को अपने जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती से 65 लाख रुपये की ठगी भी की।

पीड़िता मूल रूप से भोपाल की रहने वाली है और नोएडा की एक आईटी कंपनी में डेढ़ लाख रुपये मासिक वेतन पर काम करती थी। उसने जीवनसाथी डॉट कॉम पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी, जहां से आरोपी ने उससे संपर्क किया। दोनों 11 अगस्त 2024 को सेक्टर-56 के एक होटल में मिले, जहां आरोपी ने शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए।

आरोपी ने युवती को गोवा, कर्नाटक और शिमला की यात्राएं कराईं और इस दौरान उसने युवती का मोबाइल फोन अपने पास रख लिया। पहले उसने 25 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाए और फिर मोबाइल का पासवर्ड होने का फायदा उठाकर 20-25 फिनटेक ऐप्स से 40 लाख रुपये का पर्सनल लोन ले लिया। आरोपी ने खुद को बड़ा ट्रेडर और कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक बताया था और युवती को भरोसा दिलाया कि वह उसकी पूरी जिम्मेदारी संभालेगा।

युवती ने आरोपी के कहने पर 22 अक्टूबर 2024 को अपनी नौकरी छोड़ दी। सब कुछ ठीक चलता दिख रहा था, लेकिन 16 मार्च 2025 को आरोपी जयपुर जाने की बात कहकर चला गया और फिर लौटकर नहीं आया। हालांकि, वह युवती से बातचीत जारी रखता था, लेकिन मिलने से बचता था।

आखिरकार जब पीड़िता ने आरोपी की मां से संपर्क किया, तो उसे पता चला कि वह शादीशुदा है और पूरे समय उससे झूठ बोल रहा था। इसके बाद युवती ने थाना सेक्टर 58 में बलात्कार, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे न्याय के दायरे में लाने की कोशिश कर रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।