नोएडा में गंदगी और जलभराव पर कार्रवाई: सेक्टर-108 में लगा जुर्माना | Noida Authority
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा, (17 जून 2025): नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने शहर में स्वच्छता और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बड़े स्तर पर एक्शन लिया। डीएनडी से सेक्टर-150 की ओर बनने वाली एलिवेटेड रोड पर निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) ने साफ निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तेज़ किया जाए और लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई हो।
करीब 340 स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जाने हैं, लेकिन अब तक केवल 90 ही लग पाए हैं, जिसे लेकर प्राधिकरण ने नाराज़गी जताई। एलिवेटेड रोड के नीचे बनने वाली सड़कों और नालों के निर्माण के लिए ₹3000 राजकीय निर्माण निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि बरसात से पहले जलभराव से बचाव हो सके।
गांवों की ओर भी इस बार प्राधिकरण का खास ध्यान है। गांव सलारपुर से लेकर बरौला और ममूरा जैसे इलाकों में जहां-जहां नालियां जाम पाई गईं, वहां तत्काल सफाई के आदेश दिए गए हैं। इन गांवों में जल्द ही जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे ताकि लोग खुद भी सफाई और जल निकासी को लेकर सतर्क रहें।
गांव ममूरा के पास जलभराव वाले स्थलों को खाली कराने और वहाँ खड़ी गाड़ियों को हटवाने का आदेश भी जारी किया गया है। वहीं, सेक्टर-108 में एक सामाजिक संस्था द्वारा नाली और सड़कों पर फैले स्पॉइल्ड मटीरियल और मलबे को लेकर जब जांच हुई तो सफाई में लापरवाही पाई गई। इस पर संस्था को ₹50,000 का जुर्माना लगाया गया है।
प्राधिकरण का कहना है कि बारिश से पहले सभी संवेदनशील इलाकों में सफाई और मरम्मत का काम तेज़ी से पूरा किया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और चेतावनी दी गई है कि यदि किसी ने नियमों की अनदेखी की तो भारी जुर्माना और सख्त कार्रवाई तय है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।