कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 जून 2025): कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से मंगलवार को हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत विमान को नागपुर एयरपोर्ट (Nagpur Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) के लिए निर्देशित किया गया। इंडिगो की यह फ्लाइट पहले ही कोच्चि से उड़ान भर चुकी थी जब धमकी की जानकारी मिली।
नागपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा बलों ने विमान की गहन जांच शुरू की। जांच के दौरान यात्रियों और उनके सामान की भी पूरी तरह से तलाशी ली गई। खबर लिखे जाने तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से विमान को क्लियरेंस नहीं दिया गया है।
गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब कुछ ही दिन पहले, शुक्रवार को थाईलैंड के फुकेट से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-379 को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस मामले में भी इमरजेंसी लैंडिंग की नौबत आई और सभी 156 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। लगातार सामने आ रही इन धमकियों ने एयरपोर्ट सुरक्षा और विमान यात्राओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
सुरक्षा एजेंसियां अब दोनों मामलों की जांच में जुट गई हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या दोनों घटनाओं के पीछे किसी एक ही समूह या व्यक्ति का हाथ है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।