नकली ब्रांड घोटाला: पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा, स्टोर मैनेजर गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 जून 2025): बाहरी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक नामी फैशन ब्रांड “लुई वितों” के नाम पर नकली कपड़े और परफ्यूम बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने एक सटीक योजना के तहत ‘बायज स्ट्रीट’ नामक स्टोर पर छापेमारी की और वहां से करीब 200 से अधिक नकली शॉर्ट्स, टी-शर्ट, बेल्ट और परफ्यूम बरामद किए। इन सभी वस्तुओं पर “लुई वितों” के जाली लेबल चिपकाए गए थे। पुलिस ने मौके से स्टोर मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कंपनी का मालिक पंकज मनचंदा फरार बताया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह(Bhim Singh)के अनुसार, यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब असली ब्रांड लुई वितों के प्रतिनिधियों ने पुलिस को नकली उत्पादों की बिक्री की जानकारी दी थी। इसके बाद एक विशेष टीम गठित की गई और गुप्त रूप से जानकारी जुटाकर छापा मारा गया। जांच के दौरान स्टोर मैनेजर की पहचान दिल्ली के आजादपुर निवासी हर्षित के रूप में हुई, जो इस अवैध व्यापार में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।
पूछताछ में हर्षित ने खुलासा किया कि यह फर्जीवाड़ा पिछले साल से चल रहा है और इसकी शुरुआत पंकज मनचंदा ने की थी, जो हरियाणा के करनाल का निवासी है। पंकज ने नकली फैशन प्रोडक्ट्स की एक विनिर्माण इकाई स्थापित की, जहां शॉर्ट्स, टी-शर्ट, बेल्ट और परफ्यूम बनाए जाते थे और उन पर लुई वितों जैसे नामी ब्रांड के लेबल लगाए जाते थे। इसके बाद इन्हें दिल्ली के इस स्टोर सहित अन्य जगहों पर बेचा जाता था।
पुलिस का कहना है कि स्टोर मैनेजर हर्षित, पंकज के निर्देश पर काम करता था और ग्राहकों को यह भरोसा दिलाया जाता था कि वे असली इंटरनेशनल ब्रांड्स खरीद रहे हैं। नकली उत्पादों की गुणवत्ता को इस कदर पेश किया गया था कि आम ग्राहकों को धोखा देना बेहद आसान हो गया था। पुलिस को आशंका है कि इस रैकेट का दायरा केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों तक भी फैला हुआ हो सकता है।
फिलहाल पुलिस ने नकली सामान जब्त कर लिया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, मुख्य आरोपी पंकज मनचंदा के देश से बाहर होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली पुलिस की टीमें उसके संभावित ठिकानों की जांच कर रही हैं और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य कौन-कौन हैं और क्या इनका जुड़ाव किसी अंतरराज्यीय नेटवर्क से है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।