दिल्ली के जेलरवाला बाग में DDA का बुलडोजर एक्शन, अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16 जून 2025): दिल्ली के अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग इलाके में आज सुबह से दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) का अतिक्रमण हटाओ अभियान एक बार फिर शुरू हुआ। डीडीए की टीम जेसीबी मशीनों और बिजली विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां पर डीडीए की जमीन पर अवैध रूप से बनी सैकड़ों झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान के तहत लगभग 200 से अधिक झुग्गियों को आज गिराया जाएगा। इससे पहले भी इसी इलाके में एक चरणबद्ध अभियान चलाया गया था, जिसमें कई झुग्गियों को हटाया गया था।

अलॉटमेंट प्राप्त परिवारों को मिला पक्का आशियाना, कुछ लोग पहुंचे कोर्ट

डीडीए अधिकारियों के अनुसार जिन लोगों की झुग्गियां पहले गिराई गई थीं, उन्हें नियमानुसार अपार्टमेंट में पक्के घर उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं, जिन झुग्गी निवासियों को अभी तक अलॉटमेंट नहीं मिल पाया है, उनमें से कुछ लोग अदालत की शरण में गए और उन्होंने स्टे ऑर्डर प्राप्त कर लिया, जिससे उनकी झुग्गियां फिलहाल बच गई हैं। लेकिन जिन लोगों पर कोई कानूनी रोक नहीं है, उनकी झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई जारी है। डीडीए का दावा है कि यह अभियान पूरी पारदर्शिता और तय प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है।

शांतिपूर्ण ढंग से हो रही कार्रवाई, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डीडीए की इस कार्रवाई को लेकर किसी भी तरह के विरोध की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। सुरक्षा बलों की मौजूदगी से माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है और अब तक किसी प्रकार के विरोध-प्रदर्शन की सूचना नहीं है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में भी जिन इलाकों में अवैध कब्जे पाए जाएंगे, वहां इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि उन्हें पुनर्वास योजना का लाभ कब तक और किस प्रक्रिया से मिलेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।