नई दिल्ली (16 जून 2025): नई दिल्ली में कोरोना(Corona) संक्रमण से एक 67 वर्षीय मरीज की मौत हुई है, जिससे शहर में एक बार फिर सतर्कता बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड-19 डैशबोर्ड के अनुसार, मृतक को पहले से कई गंभीर बीमारियां थीं, जिनमें मेटास्टेटिक कार्सिनोमा (फेफड़ों का कैंसर), एक्यूट रेस्पिरेटरी फेलियर और कोविड निमोनिया शामिल थे। डॉक्टरों के अनुसार, मरीज पहले अपनी अन्य बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती हुआ था, जहां बाद में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उसकी हालत बिगड़ती गई।
हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोई नया कोरोना मामला सामने नहीं आया है। इसके विपरीत 158 मरीजों ने बीमारी से पूरी तरह से उबर लिया है। इस तरह अब दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या घटकर 649 रह गई है। जनवरी 2025 से अब तक दिल्ली में कुल 2279 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि 12 लोगों की संक्रमण के चलते जान जा चुकी है।
कोरोना का वर्तमान वेरिएंट सामान्य लोगों के लिए उतना खतरनाक नहीं है, लेकिन बुजुर्गों और पहले से बीमार व्यक्तियों के लिए यह वेरिएंट अब भी जानलेवा साबित हो सकता है। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग यदि संक्रमित हो जाते हैं तो स्थिति तेजी से बिगड़ सकती है। इसलिए ऐसी श्रेणियों के लोगों को सतर्क रहने और संक्रमण से पूरी तरह बचाव करने की सलाह दी जा रही है।
वर्तमान वेरिएंट की प्रकृति मौसमी फ्लू या सामान्य वायरल की तरह है, लेकिन सह-रुग्णता (कॉमर्बिडिटी) वाले मरीजों के लिए यह खतरा बढ़ा सकता है। दिल्ली के कई अस्पतालों ने खासतौर पर बुजुर्गों और कैंसर, हार्ट डिजीज या सांस की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। मास्क पहनना, हाथों की साफ-सफाई और भीड़-भाड़ से बचना अब भी इन वर्गों के लिए जरूरी है।
वर्तमान में दिल्ली के अस्पतालों में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए विशेष बेड और ऑक्सीजन सुविधा तैयार रखी गई है। हालांकि संक्रमण की रफ्तार धीमी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी भी संभावित खतरे को लेकर तैयार है। दिल्ली सरकार ने पहले से बीमार व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से मॉनिटरिंग सेल भी सक्रिय किया है, ताकि किसी भी गंभीर केस को समय रहते इलाज मिल सके।
देशभर में भले ही कोरोना की रफ्तार फिलहाल नियंत्रण में नजर आ रही हो, लेकिन दिल्ली में हुई ताजा मौत ने फिर याद दिला दिया है कि यह वायरस अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि जिन लोगों की उम्र ज्यादा है या जो पहले से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें कोविड से जुड़ी सावधानियों का पालन करते रहना चाहिए। साथ ही, बूस्टर डोज लेने में कोताही न बरती जाए।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।