ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने व्यापारी अपहरण कांड का किया पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (16 जून 2025): सूरजपुर पुलिस (Surajpur Police) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए व्यापारी अपहरण (Kidnapping) कांड का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक सुनियोजित योजना के तहत चल रहे इस आपराधिक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से दो अपहृत व्यापारियों को सकुशल मुक्त करा लिया गया है।
यह कार्रवाई सूरजपुर थाना पुलिस, CRT (क्राइम रिस्पांस टीम) और सर्विलांस टीम (Surveillance Team) के संयुक्त अभियान के अंतर्गत अंजाम दी गई। पुलिस ने रोहित, प्रदीप मलिक, सचिन, आशीष और राहुल नामक आरोपियों को धर दबोचा है। गिरोह ने ग्रेटर नोएडा के पाई-2 स्थित यूनिटेक होराइजन सोसाइटी (Unitech Horizon Society) से 12 जून 2025 की रात दो व्यापारियों – चंद्रपाल यादव और उनके चालक सचिन – का हथियारों के बल पर अपहरण किया था।
बैंक लोन (Bank Loan) के बहाने जाल में फंसाते थे व्यापारी
डीसीपी (DCP) शक्ति अवस्थी के अनुसार, यह गिरोह व्यापारियों और कंपनी मालिकों को बैंक से बड़ा लोन दिलाने के नाम पर फंसाता था। आरोपी प्रवेंद्र और सुरेश दलाल – दोनों सोनीपत (Sonipath, Haryana) निवासी – गिरोह के मुख्य संचालक (Chief Director) माने जा रहे हैं। प्रवेंद्र व्यापारियों को विश्वास में लेकर अपने खाते से बड़ी धनराशि उनके खातों में स्थानांतरित करता था। इसके बाद वह उस रकम पर 30 प्रतिशत मासिक ब्याज की मांग करता था। जब व्यापारी इतनी बड़ी रकम लौटाने में असमर्थता (Unable) जताते, तो आरोपियों द्वारा उनका अपहरण कर लिया जाता और उन पर शारीरिक और मानसिक दबाव डालकर मोटी रकम वसूलने की कोशिश की जाती थी।
3 करोड़ की वापसी के बावजूद मांगे और पैसे
इस मामले में प्रवेंद्र और सुरेश दलाल ने चंद्रपाल यादव के पुत्र अक्षयदीप और चेतन यादव से उनकी कंपनी पावन एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Paawan Energy India PVT LTD) सेक्टर-135 नोएडा के लिए बैंक लोन कराने की बात की थी। सहमति मिलने पर सितंबर 2024 में प्रवेंद्र ने उनके खाते में 3 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
कुछ दिनों बाद गिरोह ने इस रकम पर 30 प्रतिशत ब्याज (Interest) की मांग की। चंद्रपाल यादव और उनके पुत्रों ने आरोपियों को 3 करोड़ 17 लाख रुपये लौटा भी दिए। इसके बावजूद गिरोह ने एक और 3 करोड़ रुपये की मांग की। जब पीड़ितों ने असमर्थता जताई, तो आरोपियों ने 12 जून की रात चंद्रपाल यादव और उनके ड्राइवर सचिन का हथियार दिखाकर अपहरण कर लिया। आरोपी पीड़ितों के घर से नकदी और अन्य कीमती सामान भी उठा ले गए।
सोनीपत ले जाकर की मारपीट, फिर वापस नोएडा लाए
अपहरण के बाद चंद्रपाल यादव और सचिन को उनकी ही दो लग्जरी कारों – टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyoto Fortuner) और किया सोनेट (Kia Sonet) – में बैठाकर सोनीपत, हरियाणा ले जाया गया। वहां उन्हें शारीरिक यातनाएं दी गईं और फिर से 3 करोड़ रुपये की मांग की गई। आरोपी जब यह रकम वसूलने के लिए दोबारा पीड़ितों को नोएडा लेकर लौटे, तो पहले से सतर्क पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सुरक्षित छुड़ा लिया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
भारी मात्रा में सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लग्जरी कारें (फॉर्च्यूनर और सोनेट), ₹75,000 नकद, एक सैमसंग स्मार्टवॉच (Samsung SmartWatch), तीन मोबाइल फोन और आठ एटीएम कार्ड (ATM card) बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस संगठित अपराध में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, जिनमें मुख्य आरोपी प्रवेंद्र और सुरेश दलाल शामिल हैं। उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस की तत्परता से टली बड़ी वारदात
इस पूरे घटनाक्रम में सूरजपुर थाना पुलिस और अन्य टीमों की तेजी और समन्वित कार्रवाई के चलते एक बड़ी वारदात टल गई और अपहृत व्यापारियों की जान बचाई जा सकी। इस मामले ने यह भी उजागर किया है कि किस तरह से कुछ गिरोह लोन देने के बहाने व्यापारियों को फंसाकर जबरन वसूली और हिंसा तक का सहारा ले रहे हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संस्था से वित्तीय लेन-देन करने से पहले पूर्ण जानकारी प्राप्त करें और ज़रूरत पड़ने पर पुलिस की सहायता लें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।