Noida Police ने हत्या व अंतरराष्ट्रीय ठगी में लिप्त गैंग का पर्दाफाश, दो घायल समेत चार गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (15 जून 2025): नोएडा में थाना सेक्टर-24 पुलिस (Sector-24 Police Station) ने हत्या और विदेशी करेंसी ठगी के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह (Interstate Gangs) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि गिरोह के दो अन्य सदस्य भी गिरफ्तार किए गए हैं। गिरोह पर विदेशी मुद्रा कारोबारियों को निशाना बनाकर लूट और हत्या करने का आरोप है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जून 2025 को थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम सेक्टर-54 स्थित एलिवेटेड रोड के नीचे पिलर नंबर P-94 के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एनटीपीसी की दिशा से आ रही एक संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। बाइक सवारों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान मुकुल शर्मा (निवासी वसुंधरा, गाजियाबाद) और आकाश उपाध्याय (निवासी नोएडा) के रूप में हुई है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हत्या और ठगी का खुलासा
पुलिस को पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने 11 जून को सेक्टर-12, नोएडा में विदेशी करेंसी एक्सचेंज व्यापारी ओमपाल भाटी को नकली डील के बहाने किराये के मकान पर बुलाकर गोली मार दी थी। व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह अपराध भी उनके पूर्व नियोजित ठगी तंत्र का हिस्सा था। आरोपी पहले किराये पर मकान लेते थे, फिर उसमें “टू-लेट” बोर्ड लगे मकान को अस्थायी पता बताकर विदेशी मुद्रा एक्सचेंज व्यापारी को बुलाते थे। सौदे के समय नकली लेन-देन दिखाकर विश्वास में लेते और बाद में हथियार के बल पर विदेशी और भारतीय मुद्रा लूट लेते थे।
पुलिस ने बताया कि आज गिरोह ने 14 मई 2025 को वसुंधरा (गाजियाबाद) में भी विदेशी मुद्रा विनिमय व्यापारी से 8,000 दिरहम की ठगी की थी। इस संबंध में थाना इंद्रापुरम में मुकदमा दर्ज है। मुकुल शर्मा व आकाश उपाध्याय पर पहले से हत्या, अवैध हथियार, ठगी, और धोखाधड़ी के तहत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें सेक्टर-24 नोएडा और इंद्रापुरम, गाजियाबाद में लंबित मामले शामिल हैं। यह एक संगठित ठग गिरोह था जो नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में विदेशी मुद्रा कारोबारियों को निशाना बनाता था। आरोपियों से पूछताछ जारी है, और इनके अन्य साथियों व वारदातों की भी जांच की जा रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।