किशनगढ़ कोतवाली से 2.5 करोड़ की हेरोइन गायब!, SHO लाइन हाजिर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 जून 2025): दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि साउथ वेस्ट जिले के किशनगढ़ थाने से करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। इस मामले ने न केवल पुलिस महकमे को शर्मसार किया है, बल्कि उसकी कार्यप्रणाली पर भी गंभीर संदेह खड़ा कर दिया है। घटना के सामने आते ही थाने के एसएचओ को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मामला 9-10 जून की रात का है, जब एक हत्या की जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से 1.5 से 2 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, बरामद ड्रग्स को जांच अधिकारी द्वारा बीट कॉन्स्टेबल को सौंपा गया था, ताकि वह उसे थाने में सुरक्षित रख सके। लेकिन जब थाने में कुछ समय बाद हेरोइन की जांच की गई तो वह वहां से गायब पाई गई, जिससे पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

जब जांच अधिकारी ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों और एसएचओ से ड्रग्स के बारे में पूछताछ की, तो किसी के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था। जवाबों से असंतुष्ट होकर अधिकारी ने तत्काल उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप से एक दिन बाद ड्रग्स तो बरामद कर ली गई, लेकिन तब तक थाने की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ चुके थे। इसी के आधार पर SHO को लाइन हाजिर कर उनकी सरकारी गाड़ी भी जब्त कर ली गई।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर यह ड्रग्स किसने और कैसे गायब की थी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग हर पहलू पर बारीकी से नजर रख रहा है। फिलहाल पूरे थाने के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि यह घटना उस वक्त सामने आई है जब अभी हाल ही में लोदी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के ऑफिस से लाखों रुपये की नकदी और जूलरी गायब होने का मामला सामने आया था। उस मामले में एक हेड कॉन्स्टेबल को आरोपी पाया गया था। लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने दिल्ली पुलिस की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था और जवाबदेही को कठघरे में खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि जांच के बाद किसे जिम्मेदार ठहराया जाता है और क्या कोई ठोस सुधारात्मक कदम उठाए जाते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।