शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भव्यता से मनाया गया 23वां विजय दिवस

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18 दिसंबर 2024): शहीद स्मारक संस्था ने बुधवार को 23वां विजय दिवस समारोह भव्यता और सम्मान के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, एवीएसएम, वीएसएम, नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में सेना मुख्यालय के एडीजी एचआर मेजर जनरल आनंद सक्सेना, वायुसेना मुख्यालय के एवीएम आर. गुरुहरि, और भारतीय नौसेना के स्टेशन कमांडर कमोडोर सौरभ ठाकुर ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस विशेष आयोजन में 31 शहीदों के परिवारों के साथ लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी (सेवानिवृत्त), डीसीपी, डीएम, और नोएडा के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। समारोह में अरुण विहार और जल वायु विहार के प्रमुख, बैंक अधिकारी, स्कूल प्रिंसिपल्स और छात्र भी उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि दी।

मुख्य अतिथि वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन का स्वागत अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल वाईपी खुराना (सेवानिवृत्त) और समारोह के प्रमुख मेजर जनरल डीके सेन (सेवानिवृत्त) ने किया। औपचारिक त्रि-सेवा गार्ड और बगलर्स के नेतृत्व में सैन्य सटीकता के साथ समारोह का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व सीपीओ अनुराग उपाध्याय ने किया।

मुख्य अतिथि की पत्नी, लैला स्वामीनाथन, जो नौसेना कल्याण और आरोग्य संघ (NWWA) की उपाध्यक्ष हैं, ने शहीदों के परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया और उपहार भेंट किए।

अध्यक्ष ने अपने संबोधन में तीनों सेनाओं के मुख्यालयों, नोएडा प्राधिकरण, नोएडा पुलिस, और अन्य संस्थानों के सहयोग और दान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने मीडिया की भूमिका की भी प्रशंसा की। इसके बाद ‘इवेंट्स की झलक’ डॉकट जारी किया गया।

मुख्य अतिथि ने संस्था के समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए शहीदों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने घोषणा की कि सशस्त्र बल दिग्गज दिवस 14 जनवरी 2025 को दिल्ली समेत 9 अन्य स्थानों पर मनाया जाएगा।

इस समारोह की विशेषता भारतीय नौसेना के बैंड द्वारा प्रस्तुत प्रेरक धुनें रहीं, जो सीपीओ रोशन थापा के नेतृत्व में बजाई गईं। संचालन की जिम्मेदारी सुनीति और कर्नल संजय खरबंदा (सेवानिवृत्त) ने निभाई।

समारोह के अंत में, PRO और मीडिया निदेशक कमांडर नरिंदर महाजन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वार्षिक दिवस समारोह फरवरी 2025 में मनाया जाएगा, जिसमें सेना प्रमुख द्वारा 2025 की स्मारिका का विमोचन किया जाएगा।

शहीदों के परिजनों और दर्शकों की भावुक उपस्थिति के बीच समारोह संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल शहीदों की वीरता को सम्मानित करता है बल्कि उनके परिवारों के प्रति देश की कृतज्ञता को भी दर्शाता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।