सुमित्रा हॉस्पिटल में भीषण आग, दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी दुर्घटना

 

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13 जून, 2025): नोएडा सेक्टर-35 स्थित सुमित्रा हॉस्पिटल में शुक्रवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में सामने आई जब भूतल पर बने रिकॉर्ड रूम में आग भड़क उठी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 यूनिट और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

घटना के समय रिकॉर्ड रूम बंद था, जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। वहीं अस्पताल की पहली और दूसरी मंजिल पर मौजूद मरीज खुद ही बाहर निकल आए, जबकि तीसरी मंजिल के मरीजों को बाहर निकालने की जरूरत नहीं पड़ी।

आग बुझाने के बाद स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम की मदद से अंदर फैले धुएं को बाहर निकाला गया। इस हादसे में दो केयर टेकर को शीशा तोड़ते समय मामूली चोटें आई हैं। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

फायर विभाग की त्वरित कार्रवाई और अस्पताल स्टाफ की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।