ईरान संकट के चलते एयर इंडिया की कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स डायवर्ट या रद्द, यात्रियों को मिलेगी राहत
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, (13 जून 2025): ईरान में उत्पन्न हुए नए सुरक्षा हालात और उसके चलते देश के हवाई क्षेत्र (airspace) के बंद हो जाने के कारण एयर इंडिया (Air India) ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को डायवर्ट (divert) या उनकी दिशा बदलते हुए उन्हें मूल स्थान (origin) पर लौटने का निर्णय लिया है।
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, AI130 (लंदन हीथ्रो-मुंबई) को वियना भेजा गया है, जबकि AI102 (न्यूयॉर्क-दिल्ली) को शारजाह, AI116 (न्यूयॉर्क-मुंबई) और AI126 (शिकागो-दिल्ली) को जेद्दाह, AI106 (न्यूआर्क-दिल्ली), AI2016 (लंदन-हीथ्रो-दिल्ली), AI104 (वॉशिंगटन-दिल्ली) को वियना, और AI190 (टोरंटो-दिल्ली) को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया है।
वहीं AI2018 (लंदन हीथ्रो-दिल्ली) को मुंबई, AI132 (लंदन हीथ्रो-बेंगलुरु) को शारजाह, और AI188 (वैंकूवर-दिल्ली) को जेद्दाह भेजा गया है।
इसके अलावा, कई फ्लाइट्स को उड़ान के बीच से वापस बुला लिया गया है: AI129 (मुंबई-लंदन हीथ्रो), AI119 (मुंबई-न्यूयॉर्क), AI103 (दिल्ली-वॉशिंगटन), और AI189 (दिल्ली-टोरंटो) अब अपने-अपने प्रस्थान स्थलों पर लौट रही हैं। AI101 (दिल्ली-न्यूयॉर्क) को भी सुरक्षा कारणों से फ्रैंकफर्ट या मिलान की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।
एयर इंडिया ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि यह कदम पूरी तरह उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है। यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है और जिन लोगों की फ्लाइट्स कैंसल हुई हैं या डायवर्ट हुई हैं, उन्हें मुफ्त री-शेड्यूलिंग या रिफंड की सुविधा भी दी जा रही है।
एयर इंडिया के मुताबिक, वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था तेजी से की जा रही है ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।