विश्व पटल पर चमक रहा गौतमबुद्ध नगर: सांसद डॉ महेश शर्मा | मोदी सरकार के 11 साल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 जून 2025): गौतमबुद्ध नगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आज गुरुवार को प्रेस क्लब, ग्रेटर नोएडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर के जिला प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह उपस्थित रहे। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, तथा नोएडा महानगर भाजपा अध्यक्ष महेश चौहान भी मंच पर मौजूद रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों की विस्तार से जानकारी दी गई। नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को “विकास और विश्वास की मिसाल” बताते हुए कहा कि देश ने इस दौरान आर्थिक, सामाजिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभूतपूर्व प्रगति की है।

गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने जनसभा में गौतमबुद्ध नगर जिले की प्रगति (Progress) और उपलब्धियों (Achievements) को रेखांकित करते हुए इसे “भारत का भविष्य” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र न केवल देश का सबसे तेज़ी से उभरता हुआ टेक्नोलॉजी हब (Technology Hub) बन गया है, बल्कि अब वैश्विक मंच पर भी अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज करा चुका है।

डॉ. महेश शर्मा ने गर्वपूर्वक कहा, जिस टेक्नोलॉजी ने कभी अंतरिक्ष (Space) में उड़ान भरने की कल्पना दी थी, आज वही टेक्नोलॉजी हमें अंतरिक्ष में ले जा चुकी है और उसमें भी भारत ने सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। गौतमबुद्ध नगर आज देश का सबसे अधिक प्रगति करने वाला, सबसे ज़्यादा मोबाइल (Mobile Phone) निर्माण करने वाला, औद्योगिक विकास (Industrial Development) में अग्रणी और सबसे ज़्यादा राजस्व (Revenue) देने वाला जिला बन गया है।

Highway और Air Connectivity में ऐतिहासिक बदलाव

डॉ. शर्मा ने क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की बात करते हुए कहा कि गौतमबुद्ध नगर अब दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर (Delhi Mumbai Corridor) , ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway), दिल्ली-लखनऊ कॉरिडोर ( Delhi Lucknow Corridor) जैसे राष्ट्रीय महत्व के सभी प्रमुख राजमार्गों से सीधे तौर पर जुड़ चुका है। यह कनेक्टिविटी क्षेत्र के विकास का मेरुदंड साबित हो रही है।

उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि भारत सरकार ने मुझे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। आज उसी का परिणाम है कि जेवर एयरपोर्ट, जो भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट (Airport) बनने जा रहा है, अगले दो महीनों में सामने आने वाला है।

डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि जब वे 2015-16 में नागरिक उड्डयन मंत्री बने थे, उस वक्त देश में केवल 74 हवाई अड्डे थे, जबकि आज यह संख्या 160 हो चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)की उस सोच को भी सराहा जिसमें “हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी हवाई यात्रा करे” – आज वह सपना साकार हो चुका है।

कानून व्यवस्था और निवेश में उत्तर प्रदेश का चमकता सितारा

गौतमबुद्ध नगर की कानून-व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए डॉ. महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का विशेष धन्यवाद किया और कहा, यह क्षेत्र अब कानून और व्यवस्था की दृष्टि से प्रदेश का शीर्ष जिला बन चुका है। उत्तर प्रदेश में हुए कुल निवेश में से 26 प्रतिशत केवल गौतमबुद्ध नगर से आया है। यह आंकड़ा इस जिले की व्यावसायिक (Commercial) और औद्योगिक (Industrial) ताकत को दर्शाता है।

NCR के अन्य जिलों को पछाड़ चुका है गौतमबुद्ध नगर

उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि आज गौतमबुद्ध नगर गुड़गांव (Gurgaon), फरीदाबाद ( Faridabad), गाजियाबाद (Gaziabad) , और साहिबाबाद (Sahibabad) जैसे एनसीआर के पुराने औद्योगिक केंद्रों को पीछे छोड़ चुका है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि यह जिला अब चंडीगढ़ ( Chandigarh) और बेंगलुरु (Banglore) जैसे शहरी तकनीकी (Technical) क्षेत्रों से भी आगे निकल रहा है।

शिक्षा, स्वास्थ्य और वैश्विकता का नया केंद्र

डॉ. महेश शर्मा ने क्षेत्र में शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में आए क्रांतिकारी बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि गौतमबुद्ध नगर आज “मिनी इंडिया” (Mini India) बन चुका है। हम जिस यूनिवर्सिटी (University) में गए, वहां 82 देशों के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में भी यह जिला अब विश्वस्तरीय चिकित्सा केंद्रों का हब बन गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऐसे संस्थान स्थापित हो चुके हैं, जो भारत ही नहीं, विदेशों से भी रोगियों को आकर्षित कर रहे हैं।

2047 तक Viksit Bharat के सपने की ओर

अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोएडा वासियों और देशवासियों की ओर से धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं और कहा, 2047 तक प्रधानमंत्री जी का विकसित भारत का जो सपना है, वह निश्चित रूप से साकार होगा और उसमें गौतमबुद्ध नगर अग्रणी भूमिका निभाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।