Noida में भीषण गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग, ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए लगाए गए वाटर कूलर
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12 जून 2025): उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी ने नोएडा (Noida) और एनसीआर (NCR) क्षेत्र में बिजली की मांग को रिकॉर्ड स्तर तक पहुँचा दिया है। तेज गर्मी से परेशान लोग एयर कंडीशनर (और Conditioner), कूलर (Cooler) और अन्य विद्युत उपकरणों का अधिक उपयोग कर रहे हैं, जिससे बिजली तंत्र पर भारी दबाव पड़ रहा है।
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ट्रांसफार्मर (Transformer) अत्यधिक गर्मी के चलते तेजी से गर्म हो रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं। ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए उन पर लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, कुछ स्थानों पर वाटर कूलर भी लगाए गए हैं ताकि ट्रांसफार्मरों का तापमान (Temperature) 60 से 70 डिग्री सेल्सियस से अधिक न बढ़ सके।
फीडरों की रोस्टिंग से किया जा रहा है बिजली वितरण का प्रबंधन
बिजली की मांग में आई तीव्र वृद्धि के कारण कई क्षेत्रों में ओवरलोडिंग की समस्या सामने आ रही है। दादरी विद्युत केंद्र सहित अन्य प्रमुख सबस्टेशनों (Substation) पर पावर ट्रांसफार्मर भी क्षमता से अधिक लोड झेल रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने ‘फीडर रोस्टिंग’ की प्रक्रिया अपनाई है, जिसके तहत अलग-अलग समय पर विभिन्न इलाकों में बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
दादरी डिवीजन में ट्रांसफार्मरों की क्षमता में हुई बढ़ोतरी
सुपरिटेंडेंट इंजीनियर रितेश आनंद ने जानकारी दी कि पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग 31,000 मेगावाट के आसपास पहुंच चुकी है। केवल दादरी क्षेत्र में ही मांग में जबरदस्त उछाल देखा गया है। इस चुनौती से निपटने के लिए बिजली विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं।
उन्होंने बताया कि दादरी डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सभी 65 गांवों में वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमता में बढ़ोतरी की गई है। विभाग ने लगभग 80 ट्रांसफार्मरों की क्षमता को अपग्रेड किया है, जिससे अतिरिक्त बिजली आपूर्ति संभव हो पाई है। इसके अलावा, सबस्टेशन स्तर पर चार पावर ट्रांसफार्मरों की भी क्षमता बढ़ाई गई है।
उपभोक्ताओं से अपील: बिजली का करें संयमित उपयोग
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अत्यधिक गर्मी के इस दौर में बिजली का संयमित उपयोग करें और अनावश्यक रूप से विद्युत उपकरणों का इस्तेमाल न करें, जिससे ओवरलोडिंग से बचा जा सके और सभी क्षेत्रों में निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
भीषण गर्मी के चलते बिजली विभाग को अपने संचालन में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मगर विभाग की ओर से किए गए इंतजामों जैसे ट्रांसफार्मर कूलिंग, फीडर रोस्टिंग, और क्षमता वृद्धि के जरिए स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास जारी है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।