नोएडा (12 जून 2025): नोएडा में मंगलवार को सेक्टर 78 में स्थित महागुन सोसाइटी (Mahagun Society) में एक व्यक्ति ने नशे में आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचकर पीआरवी टीम (PRV Team) ने अपनी सूझबूझ और साहस से युवक की जान बचा ली।
पुलिस ने समय रहते बचाई युवक की जान
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जून को समय 2:59 बजे, थाना क्षेत्र फेस-3 अंतर्गत यूपी-112 पर एक आपातकालीन सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि महागुन सोसाइटी सेक्टर-78 में एक व्यक्ति शराब के नशे में कमरे का दरवाजा बंद कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही पीआरवी 6350 पर तैनात कमांडर आरक्षी सत्येंद्र यादव एवं चालक होमगार्ड प्रमोद कुमार त्वरित रूप से घटनास्थल महागुन सोसाइटी सेक्टर 78 पहुँचे। मौके पर पहुँचकर पता चला कि कॉलर का पति शराब के नशे में कमरे का दरवाजा बंद करके फांसी लगाने का प्रयास कर रहा है। पीआरवी कर्मियों ने बिना देरी किए अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी सूझबूझ से सोसायटी के गार्ड की मदद से कमरे के दरवाजे को तोड़ा और फांसी पर लटके व्यक्ति को फंदे से नीचे उतारकर सीपीआर देकर एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। व्यक्ति की हालत अब सामान्य है।
स्थानीय लोगों ने की पुलिस की प्रशंसा
पीआरवी कर्मियों द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही से व्यक्ति की जान बच सकी। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पीआरवी कर्मियों के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा परिवारिजनों द्वारा पीआरवी कर्मियों का धन्यवाद किया।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त यातायात/नोडल अधिकारी यूपी-112 के पर्यवेक्षण में की गई।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।