ग्रेटर नोएडा (11 जून 2025): शहर के कनरसा गांव से एक बुजुर्ग महिला के अचानक लापता हो जाने का मामला सामने आया है। 62 वर्षीय सुमित्रा देवी बीते 3 जून को घर से फिरोजाबाद स्थित अपनी बेटी की ससुराल जाने की बात कहकर निकली थीं, लेकिन न तो वे वहां पहुंचीं और न ही वापस लौटीं। घटना के बाद से परिजन गहरे सदमे में हैं और उनकी तलाश में जुटे हैं।
सुमित्रा देवी के बेटे राजकुमार ने बताया कि मां सुबह घर से रवाना हुई थीं और उन्होंने कहा था कि वे कुछ दिनों के लिए बेटी की ससुराल जा रही हैं। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी उनका कोई अता-पता नहीं चला और बेटी के घर भी वे नहीं पहुंचीं, तो परिवार चिंतित हो उठा। परिजनों ने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
थक-हारकर 10 जून को राजकुमार ने कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और महिला की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस जल्द ही लापता महिला का सुराग लगा लेगी।
पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने, मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के जरिए सुराग जुटाने में लगी हुई है। परिजनों ने भी लोगों से अपील की है कि अगर किसी को सुमित्रा देवी के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
लापता महिला का विवरण:
नाम: सुमित्रा देवी
आयु: 62 वर्ष
पता: कनरसा गांव, ग्रेटर नोएडा
अंतिम बार देखे जाने की तिथि: 3 जून 2025
परिधान: सफेद साड़ी और हल्की नीली शॉल
यदि किसी को महिला के संबंध में कोई जानकारी हो, तो कृपया नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें या 112 पर सूचना दें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।