जेवर विधायक Dhirendra Singh ने 1 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 जून 2025): जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) ने आज ग्राम साहब नगर में लगभग ₹1 करोड़ की लागत से बनने वाली आरसीसी ड्रेन, सड़क और इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन कर शुभारंभ किया।

विधायक धीरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इन निर्माण कार्यों से गांव में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था, सड़कों की गुणवत्ता में सुधार और आवागमन में सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल के लिए सरकार और जनप्रतिनिधि का आभार जताया।

विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आश्वस्त किया कि जेवर विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार विकास परियोजनाएं चलाई जाएंगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।