जेवर विधायक ने DLRC-DCC बैठक में उठाई गांवों में बैंक जागरूकता कैंप लगाने की मांग
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (11 जून 2025): सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय ऋण समिति (District Level Review Committee – DLRC) एवं जिला समन्वय समिति (District Consultative Committee – DCC) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) ने की।
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बैठक में सुझाव दिया कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न बैंकिंग योजनाओं (Banking Schemes) की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव जागरूकता कैंप (Awareness Camps) लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इन योजनाओं के लाभ से इसलिए वंचित रह जाते हैं क्योंकि उन्हें इसकी पूरी जानकारी नहीं होती।
धीरेन्द्र सिंह ने कहा, “बैंकों और जिला प्रशासन को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पात्र व्यक्ति योजनाओं की जानकारी लेकर उनका अधिकतम लाभ उठा सकें। इसके लिए गांव स्तर पर कैंप आयोजित करना एक प्रभावी तरीका होगा।”
बैठक में उपस्थित सभी बैंक प्रतिनिधियों (Bank Representatives) और अधिकारियों ने विधायक के इस सुझाव की सराहना की और इसे व्यवहार में लाने पर सहमति जताई। बैठक में जिले के सभी प्रमुख बैंकों के जिला समन्वयक (District Coordinators) भी शामिल हुए और जिले में चल रही बैंकिंग गतिविधियों (Banking Activities) एवं ऋण वितरण (Loan Disbursement) की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।