“पाकिस्तान को हथियार दे रहा रूस, अमेरिका लगाए प्रतिबंध” – दिल्ली में गरजे डॉ. के.ए. पॉल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (11 जून 2025): प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. के.ए. पॉल (Dr. K.A. Paul) ने आज दिल्ली के ए.पी. भवन (A.P. Bhavan) में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर रूस (Russia) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रूस (Russia) पाकिस्तान (Pakistan) को सैन्य सहायता (Military Assistance) देकर दक्षिण एशिया (South Asia) में अस्थिरता फैला रहा है और भारत (India) की पीठ में छुरा घोंप रहा है। उन्होंने अमेरिका (USA) से मांग की कि वह रूस (Russia) पर तत्काल सख्त प्रतिबंध (Sanctions) लगाए।

अपने अमेरिका दौरे (USA Visit) की जानकारी देते हुए डॉ. पॉल (Dr. Paul) ने बताया कि उन्होंने वॉशिंगटन डी.सी. (Washington D.C.) और न्यूयॉर्क (New York) में अमेरिकी सीनेट (US Senate) के वरिष्ठ डेमोक्रेट (Democrats) और रिपब्लिकन सांसदों (Republican Lawmakers) से मुलाकात की है। उन्होंने दावा किया कि डेमोक्रेट्स (Democrats) के सभी और रिपब्लिकन्स (Republicans) के 80% सांसद रूस (Russia) पर नए प्रतिबंधों (New Sanctions) के पक्ष में हैं।

डॉ. पॉल (Dr. Paul) ने यह भी घोषणा की कि वे इस वर्ष के अंत तक न्यूयॉर्क (New York) में विश्व का सबसे बड़ा शांति सम्मेलन (World’s Largest Peace Conference) आयोजित करने जा रहे हैं, जिसमें यूक्रेन युद्ध (Ukraine War), गाज़ा संघर्ष (Gaza Conflict) और अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों (International Issues) पर चर्चा होगी।

तेलंगाना (Telangana) में भ्रष्टाचार (Corruption) और विधायकों की खरीद-फरोख्त (Horse-Trading of MLAs) के मुद्दे को भी उठाते हुए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री रविंद्र रेड्डी (Chief Minister Ravindra Reddy) पर भाजपा (BJP) से गुप्त गठजोड़ (Secret Alliance) का आरोप लगाया। डॉ. पॉल (Dr. Paul) ने वायरल वीडियो (Viral Video) के हवाले से कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) में व्याप्त “घूस संस्कृति” (Bribe Culture) की भी आलोचना की।

उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) की निष्क्रियता (Inaction) और विधायकों की अयोग्यता (Disqualification) मामलों में देरी पर सवाल उठाते हुए भारतीय न्यायपालिका (Indian Judiciary) से संविधान (Constitution) की रक्षा के लिए हस्तक्षेप (Intervention) की अपील की।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।