आतिशी को हिरासत में लेने के बाद कहां ले गई पुलिस? , केजरीवाल बोले– “ये तानाशाही है”
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, 11 जून 2025: कालकाजी (Kalkaji) में झुग्गियों को तोड़े जाने के विरोध में पहुंची दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी (Atishi) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद उन्हें कालकाजी से लगभग 43 किलोमीटर दूर बाबा हरिदास नगर थाने (Baba Haridas Nagar Police Station) स्थित झरोड़ा कलां (Jharoda Kalan) में रखा गया है। इस कार्रवाई की जानकारी आतिशी ने खुद सोशल मीडिया (X) पर दी।
आतिशी को हिरासत में लिया, यह तानाशाही है: केजरीवाल
घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सीधा हमला बोला है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस कार्रवाई को ‘तानाशाही’ करार देते हुए ट्वीट किया, “BJP सरकार दिल्ली में गरीबों के आशियाने उजाड़ रही है, लोगों को बेघर कर रही है। जब AAP गरीबों की आवाज उठाती है तो हमारे नेताओं को गिरफ्तार किया जाता है। आज नेता विपक्ष आतिशी को हिरासत में लिया गया, यह तानाशाही है।”
केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी चाहे जितने भी आम आदमी पार्टी नेताओं को गिरफ्तार कर ले, लेकिन उनकी पार्टी दिल्ली की जनता के हक के लिए लड़ती रहेगी। इस बीच, राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि गरीब झुग्गीवासियों (Slum Dwellers) के हक की लड़ाई में पार्टी पीछे नहीं हटेगी, “चाहे लाठी चले या जेल भेजो, हम आवाज उठाते रहेंगे।”
हिरासत में लिए जाने से पहले आतिशी ने भावुक अंदाज़ में बयान देते हुए कहा, “BJP कल इन झुग्गियों को ध्वस्त करने जा रही है और मुझे आज ही जेल भेज दिया गया, क्योंकि मैं इन झुग्गीवासियों के लिए आवाज उठा रही थी। बीजेपी और रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को झुग्गी वालों की हाय लगेगी। बीजेपी दिल्ली में कभी वापस नहीं आएगी।”
दरअसल, कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप (Bhoomihin Camp) में प्रशासन द्वारा बुलडोज़र कार्रवाई (Bulldozer Action) प्रस्तावित है। इसी के विरोध में आतिशी झुग्गीवासियों से मिलने पहुंची थीं, जहां से उन्हें हिरासत में ले लिया गया। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की जा रही है और गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली में हाल के दिनों में कई इलाकों में बुलडोज़र अभियान चलाया गया है। पहले मद्रासी कैंप (Madrasi Camp) में झुग्गियों को तोड़ा गया और अब कालकाजी में कार्रवाई की तैयारी है। AAP ने इन कार्रवाइयों को गरीब विरोधी बताते हुए बीजेपी पर लगातार हमला बोला है।
इस पूरे घटनाक्रम ने दिल्ली की सियासत को गर्मा दिया है और झुग्गीवासियों के मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव और गहरा हो गया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।