नई दिल्ली, (11 जून 2025): प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate – ED) में मानव संसाधन को मजबूत करने की दिशा में वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 6 IRS और 1 DANIPS अधिकारी को डिप्टी डायरेक्टर (Deputy Director – DD) पद पर प्रतिनियुक्ति (Deputation) के आधार पर नियुक्त किया गया है।
इन अधिकारियों की नियुक्ति तीन वर्षों या प्रतिनियुक्ति अवधि के शेष कार्यकाल तक, जो भी पहले हो, के लिए की गई है। यह आदेश 11 जून 2025 को जारी किया गया है और यह नियुक्तियां कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी मानी जाएंगी।
नियुक्त अधिकारियों की सूची इस प्रकार है:
प्रणव दुबे (Pranav Dubey), IRS-IT 2018 बैच
बिक्रम गंगवार (Bikram Gangwar), IRS-IT 2018 बैच
अजय बिदारी (Ajay Bidari), IRS-C&IT 2017 बैच
स्वाति नोकवाल (Swati Nokwal), IRS-C&IT 2017 बैच
जय प्रकाश भामू (Jai Prakash Bhamu), IRS-C&IT 2016 बैच
प्रियतोष (Priyatosh), IRS-C&IT 2016 बैच
मनीष जौरवाल (Manish Jaurwal), DANIPS 2014 बैच
इन नियुक्तियों से ईडी को वित्तीय अपराधों की जांच और प्रवर्तन कार्यों में अतिरिक्त विशेषज्ञता और प्रशासनिक सुदृढ़ता मिलेगी। अधिकारियों का यह समायोजन केंद्र सरकार की एजेंसियों में संघीय सेवाओं के बेहतर समन्वय की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम माना जा रहा है।
इस निर्णय से न केवल ईडी की कार्यक्षमता में इज़ाफा होगा बल्कि यह संघीय सेवा अधिकारियों के अनुभव का लाभ राष्ट्रीय हित में सुनिश्चित करेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।