नई दिल्ली (11 जून 2025): दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस (Outer District Police) ने अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों (Illegally Residing Bangladeshi Citizens) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मंगोलपुरी (Mangolpuri) और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर कुल 242 बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi Nationals) को गिरफ्तार किया है। सभी के पास भारत में रहने के लिए जरूरी वैध दस्तावेज (Valid Documents) नहीं थे। दिल्ली पुलिस की विदेशी सेल (Delhi Police Foreigners Cell) को गुप्त सूचना (Secret Intel) मिली थी, जिसके आधार पर यह अभियान चलाया गया। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर विदेशी अधिनियम (Foreigners Act) के तहत केस दर्ज किया गया है।
गुप्त सूचना से चला ऑपरेशन का सुराग (Operation Based on Secret Input)
बाहरी जिले के एडिशनल DCP मनोज कुमार मीणा (Additional DCP Manoj Kumar Meena) ने बताया कि विदेशी सेल को सूचना मिली थी कि मंगोलपुरी रेलवे लाइन (Mangolpuri Railway Line) के आसपास कुछ संदिग्ध लोग रह रहे हैं। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत घेराबंदी की, जहां कई लोग पुलिस को देखकर भागने की कोशिश (Tried to Escape) करने लगे। इन्हें पकड़कर जब दस्तावेजों की जांच की गई तो यह पुष्टि हुई कि सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं और बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रहे थे।
विस्तारित छापेमारी में 242 लोगों की गिरफ्तारी (Extended Raid Led to 242 Arrests)
प्रारंभिक सफलता के बाद पुलिस ने पूरे बाहरी जिले में अभियान को विस्तार देते हुए अन्य इलाकों में भी छापेमारी (Raids) शुरू की। इस अभियान के तहत पुलिस ने मंगोलपुरी के अलावा आस-पास के इलाकों से कुल 242 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी भारत में अवैध तरीके से दाखिल (Illegally Entered India) हुए और यहां लंबे समय से रह रहे थे। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग भारत कैसे पहुंचे और क्या किसी नेटवर्क (Network) के ज़रिये इनकी मदद की गई थी।
संगठित नेटवर्क की जांच, स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील
एडिशनल डीसीपी मनोज कुमार ने यह भी कहा कि गिरफ्तार लोगों के किसी संगठित गिरोह (Organized Syndicate) से जुड़े होने की संभावना की जांच की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों के पीछे कौन सी एजेंसियां या दलाल (Agents or Middlemen) सक्रिय हैं जो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से प्रवेश दिलवा रहे हैं। साथ ही पुलिस ने स्थानीय नागरिकों (Local Residents) से अपील की है कि अगर उनके आसपास किसी संदिग्ध गतिविधि (Suspicious Activity) की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अवैध प्रवासियों (Illegal Immigrants) पर सख्त नियंत्रण लगाया जा सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।