“ससुर जी IPS हैं…”, जेपी ग्रुप पर निजता का उल्लंघन के आरोप | वॉशरूम में कैमरा!

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18 दिसंबर 2024): जेपी ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी और निजता के उल्लंघन का गंभीर मामला उजागर हुआ है। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें कंपनी के दो सीईओ, एक डायरेक्टर, जनरल मैनेजर और स्पोर्ट्स मैनेजर समेत अन्य अज्ञात कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह मामला सेक्टर-1 सिग्मा निवासी अधिवक्ता किंशुक अरोड़ा द्वारा दर्ज कराया गया। किंशुक ने आरोप लगाया कि 2013 में उन्होंने जेपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-128 की सदस्यता ली थी। शादी के बाद उन्होंने अपनी पत्नी पूजा अरोड़ा को सदस्यता में शामिल करने का अनुरोध किया, जिसे प्रबंधन ने अस्वीकार कर दिया। इसके बजाय, उनसे नए शुल्क की मांग की गई। किंशुक के मुताबिक, उनकी पत्नी को खराब स्वास्थ्य के बावजूद सुविधाओं का उपयोग करने से रोका गया और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अधिवक्ता ने दावा किया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के वॉशरूम में कैमरे लगे हुए थे, जिससे उनकी निजता का उल्लंघन हुआ। इस मामले में स्पोर्ट्स मैनेजर फरीद उस्मानी ने कथित रूप से उन्हें धमकी दी और कहा कि उनके ससुर आईपीएस अधिकारी हैं, इसलिए वे किसी कार्रवाई से बच निकलेंगे।

किंशुक ने पहले थाना बीटा-2 में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा, लेकिन वहां से भी कोई ठोस जवाब नहीं मिला। अंततः उन्होंने कोर्ट का रुख किया, जिसके आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया।

एफआईआर में जेपी ग्रुप के सीईओ मनोज गौड़, जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के सीईओ समीर गौड़, डायरेक्टर मंजू शर्मा, जनरल मैनेजर जयदीप डागर और स्पोर्ट्स मैनेजर फरीद उस्मानी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा अन्य अज्ञात कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया गया है।

पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया है और सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है। इस घटनाक्रम ने ग्रेटर नोएडा में हलचल मचा दी है। जेपी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए इस मामले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।