Central Noida: सेक्टर 63 में हाईटेक थाना भवन का भव्य उद्घाटन | CP Laxmi Singh

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (09 जून, 2025): सेक्टर 63 थाना अब नए रूप में और ज्यादा हाईटेक हो गया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को थाने के नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया। करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह अत्याधुनिक थाना अब पूरी तरह से फंक्शनल हो गया है।

इस नए भवन के साथ जिले का पहला ई-मालखाना और आवासीय परिसर भी शुरू हुआ है। ई-मालखाने में आईटी एक्ट से जुड़े साक्ष्यों को नियत प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षित रखा जाएगा, जो डिजिटल क्राइम इन्वेस्टिगेशन को मजबूती देगा।

सेक्टर 63 थाना वर्ष 2022 में फेस-3 थाना क्षेत्र को विभाजित कर बनाया गया था और बीते तीन वर्षों से यह अस्थायी भवन में संचालित हो रहा था। अब इसे आधुनिक सुविधा युक्त नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया है।

सीपी लक्ष्मी सिंह ने इस अवसर पर कहा, “यह थाना अब साइबर और टेक्नोलॉजी बेस्ड अपराधों की जांच के लिए अधिक सक्षम होगा, साथ ही आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।”

यह कदम नोएडा में पुलिसिंग को और अधिक स्मार्ट, जवाबदेह और जनकेन्द्रित बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।