गौतमबुद्ध नगर जिले में यातायात पुलिस ने किया 5925 वाहनों का ई-चालान, 29 सीज

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (09 जून 2025): कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की यातायात पुलिस ने रविवार को सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कुल 5925 ई-चालान जारी किए गए और 29 वाहनों को सीज़ किया गया।

यातायात पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 2206 चालान मैनुअल रूप से और 3719 चालान ISTMS कैमरों के माध्यम से दर्ज किए गए। यह विशेष अभियान सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक अनुशासन को सख्ती से लागू कराने के उद्देश्य से चलाया। जिसमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ 2616 का ई-चालान, नो–पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों पर 327 चालान, काली फिल्म लगे वाहनों पर 08 चालान,बिना नंबर प्लेट या दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों पर 98 चालान। इसके अलावा, यातायात नियमों की घोर अनदेखी करने वाले 29 वाहनों को सीज भी किया गया।

यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें। बिना हेलमेट या गलत पार्किंग जैसी लापरवाहियां न केवल कानून तोड़ती हैं, बल्कि जानमाल को भी जोखिम में डालती हैं। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और सख्ती से चलाए जाएंगे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।