नोएडा में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, 8 सदस्यों को किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (6 जून 2025): थाना सेक्टर-113 की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा और एनसीआर में सक्रिय एक ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो आईपीएल और अन्य क्रिकेट मुकाबलों पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे। यह सट्टेबाजी ‘MEGAINPLAY.IN’ नामक वेबसाइट के जरिए संचालित की जा रही थी। गिरोह का संचालन फ्यूटेक गेटवे, प्लॉट-10, टावर ए-2 से किया जा रहा था। इस हाई-टेक गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से वेबसाइट का प्रचार करते थे और लोगों को इसमें जोड़ते थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अशोक (गिरोह का सरगना), सचिन पाल, सोनू कुमार मुखिया, प्रवीण कटिहार, अमित कुमार, विष्णु राठौड़, सरोज कुमार और शिवम कटिहार के रूप में हुई है।

ऑनलाइन सट्टेबाजी का तरीका

डीसीपी यमुना प्रसाद के अनुसार, वेबसाइट ‘MEGAINPLAY.IN’ पर लॉगिन करते ही एक ओटीपी जनरेट होता है, जिसके बाद यूजर को अपनी आईडी और पासवर्ड बनाना होता है। खेल के दिन यूजर लॉगिन करता है और अपनी पसंद के मुताबिक सट्टा लगाता है। एक बार में ₹100 से लेकर ₹50,000 तक की राशि सट्टे में लगाई जा सकती थी।

यूजर द्वारा रिचार्ज कराने पर वेबसाइट की ओर से पॉइंट दिए जाते थे, जिनका उपयोग सट्टेबाजी में किया जाता था। एक ऑड्स की कीमत 2 पॉइंट मानी जाती थी। यानी, ₹100 लगाकर जीतने पर ₹200 तक मिल सकते थे, जबकि हारने पर पूरा पैसा डूब जाता था। जीती गई राशि को पॉइंट्स से रिडीम कर बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा सकता था।

बरामद सामान और सबूत

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक और दस्तावेजी सबूत बरामद किए हैं। इसमें शामिल हैं:

12 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 1टैबलेट, 1 रजिस्टर, 28 एटीएम कार्ड, 2 बैंक पासबुक, 2 चेकबुक, 25 मोबाइल सिम कार्ड, 1 वाईफाई राउटर

बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन

जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह के कुछ बैंक खातों का उपयोग साइबर अपराधों में भी हुआ है। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि गिरोह के खातों की जांच की जा रही है और उनमें जमा धनराशि को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक बैंक खाते से चार साइबर अपराधों के केस जुड़े हुए हैं, जो नोएडा, केरल, गुजरात और तेलंगाना में दर्ज हैं।

सोशल मीडिया बना जरिया

यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को टारगेट करता था और उन्हें ‘MEGAINPLAY.IN’ वेबसाइट पर लुभावने ऑफर्स देकर सट्टेबाजी के लिए प्रेरित करता था। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लिंक की तलाश कर रही है।

आगे की कार्रवाई जारी

फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह के तार किन-किन अन्य राज्यों और व्यक्तियों से जुड़े हैं। इस कार्रवाई को साइबर अपराध और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।