सांसद डॉ. महेश शर्मा ने रेल मंत्री को दिया धन्यवाद | जम्मू में आवास समिति की बैठक
टेन न्यूज नेटवर्क
जम्मू कश्मीर (05 जून 2025): पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया एवं अपने गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत खुर्जा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए गहन आभार प्रकट किया।
डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि वंदे भारत का ठहराव क्षेत्रवासियों के लिए एक ऐतिहासिक सौगात है, जिससे यातायात की सुविधाओं में अभूतपूर्व वृद्धि होगी एवं आमजन को विशेष लाभ प्राप्त होगा।
डॉ. महेश शर्मा, जो कि लोकसभा आवास समिति के अध्यक्ष भी हैं, समिति के अन्य सांसदगणों के साथ जम्मू पहुँचे। वहाँ आयोजित बैठक में उन्होंने आवासीय विकास कार्यों, योजनाओं एवं संबंधित सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया तथा समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इसके उपरांत, उन्होंने केन्द्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित एक अनौपचारिक बैठक में भी सहभागिता की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं, चिकित्सा सुविधाओं एवं जनकल्याणकारी प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई।

डॉ. महेश शर्मा ने एक ट्वीट के माध्यम से भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा, “आज हाउसिंग कमेटी टूर स्टडी विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत मा. केंद्रीय मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी एवं अन्य साथी सांसद गण के साथ जम्मू एयरपोर्ट आगमन पर हुए आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन के लिए हृदय से आभार।”
डॉ. महेश शर्मा का यह दौरा न केवल संसदीय कर्तव्यों की गंभीरता को दर्शाता है, बल्कि क्षेत्रीय विकास एवं जनकल्याण के प्रति उनके समर्पण का भी प्रतीक है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।