नोएडा (05 जून, 2025): भारतीय किसान यूनियन (चौधरी चरण सिंह) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने नोएडा के सेक्टर-21 में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि 19 जून से 21 जून 2025 तक हरिद्वार में संगठन की ओर से तीन दिवसीय “चिंतन शिविर” का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में देशभर से हजारों किसान जुटेंगे और केंद्र सरकार की नीतियों व किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
चौधरी ने कहा कि चिंतन शिविर में किसानों के सामने आ रही चुनौतियों, कृषि कानूनों, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), व रोजगार के मुद्दों पर खुलकर विचार किया जाएगा। साथ ही, केंद्र सरकार को किसानों से जुड़े मसलों पर एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
उन्होंने खासतौर पर मनरेगा योजना को किसानों से जोड़ने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा, “अगर मनरेगा को खेती से जोड़ा गया तो किसानों को मजदूरों की कमी नहीं होगी, ग्रामीण बेरोजगारी घटेगी और कृषि का समग्र विकास संभव हो सकेगा।”
इस दौरान धर्मेंद्र चौधरी ने संगठन के उत्तर प्रदेश में विस्तार की भी जानकारी दी और कहा कि “भारतीय किसान यूनियन (चौधरी चरण सिंह)” किसानों की आवाज को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए लगातार सक्रिय है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।