नोएडा में फर्जी जॉब ऑफर देने वाले ठग की गिरफ्तारी, 150 से अधिक युवाओं से की थी ठगी
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (4 जून 2025): नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर फर्जी विज्ञापन जारी कर बेरोजगार युवाओं से नौकरी दिलाने का झांसा देकर 150 से अधिक लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान वसीम अहमद उर्फ रविंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो सेक्टर-81 में एक ऑफिस चला रहा था।
फर्जी जॉब ऑफर देने का तरीका
आरोपी वसीम अहमद उर्फ रविंद्र शर्मा खुद को एक पत्रकार बताता था और यूट्यूब चैनल “नोएडा दिल्ली जॉब” के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को नौकरी के फर्जी ऑफर देता था। वह सैमसंग, ओप्पो, हायर, वीवो, एलजी जैसी नामी कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये और फाइल चार्ज के नाम पर 1500 रुपये वसूलता था। युवाओं को यह रकम कम होने के कारण संकोच नहीं होता था, और वह आसानी से ठगी का शिकार हो जाते थे।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जो बेरोजगार युवाओं से ठगी करता है, बहलोलपुर गोल चक्कर से गुजरने वाला है। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और वैगनआर कार से आ रहे आरोपी को रोका। नाम पूछने पर उसने अपना नाम वसीम अहमद उर्फ रविंद्र शर्मा बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से बरामद सामग्री
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए गए, जिनमें 240 विजिटिंग कार्ड, 85 इंटरव्यू फॉर्म, 2 बुकलेट (जॉब से संबंधित), 20 ट्रेनिंग लेटर, 2 ज्वॉइनिंग लेटर, 1 माइक आईडी, 1 मुहर, 2 मोबाइल फोन और 840 रुपये नगद शामिल हैं।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि वसीम अहमद उर्फ रविंद्र शर्मा पहले भी 2024 में इसी प्रकार की धोखाधड़ी में थाना सेक्टर-49 से जेल जा चुका है। उसके खिलाफ पहले भी ठगी के मामले दर्ज हैं।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है, और पुलिस अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी नौकरी के ऑफर के लिए पैसे भेजने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, और पुलिस ठगी के अन्य मामलों की भी जांच कर रही है। यह घटना बेरोजगार युवाओं के लिए एक चेतावनी है कि वे नौकरी के नाम पर किसी भी फर्जी ऑफर से बचें और किसी भी प्रकार की ठगी का शिकार न हों।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।