नई दिल्ली (04 जून 2025): दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में दिव्यांग युवती के अपहरण और हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी राजपाल उर्फ कंवरपाल (35) के रूप में हुई है, जो पहाड़गंज के एक होटल में साफ-सफाई का काम करता था। पुलिस के मुताबिक, उसने युवती का अपहरण रेप की नीयत से किया था और शोर मचाने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने जानकारी दी कि शनिवार रात सरिता विहार और कालिंदी कुंज थाने को एक 22 वर्षीय दिव्यांग युवती के अपहरण की पीसीआर कॉल मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो परिजनों ने बताया कि युवती का घर से सोते समय अपहरण किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ टीम को लगाया गया, जिसने तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की।
कालिंदी कुंज इलाके में जब पुलिस ने आरोपी को घेरने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसआई ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक कट्टा भी बरामद किया है। घायल अवस्था में आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कालिंदी कुंज थाने में हत्या और अपहरण का मामला दर्ज है। प्राथमिक पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और बताया कि युवती की चीख सुनकर डर गया था, इसलिए हत्या कर दी। पुलिस अब मामले में चार्जशीट तैयार कर रही है और आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।