श्रेयस अय्यर का जुझारूपन और पंजाब किंग्स का सफर: IPL 2025 फाइनल में मिली हार के बाद क्या बोले अय्यर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जून 2025): IPL 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें RCB ने 6 रन से जीत दर्ज कर पहली बार खिताब अपने नाम किया। इस हार के साथ ही पंजाब किंग्स का खिताबी सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के जज्बे की तारीफ करते हुए अगली बार ट्रॉफी जीतने का वादा किया है।

पंजाब किंग्स के लिए यह फाइनल खास था, क्योंकि टीम 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची थी। यह कुल मिलाकर उनका दूसरा फाइनल और तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाना था। श्रेयस अय्यर के लिए यह लगातार दूसरा आईपीएल फाइनल था; 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था। इससे पहले 2020 में वे दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) को भी फाइनल तक ले जा चुके हैं। इस तरह अय्यर इतिहास में पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों—दिल्ली, कोलकाता और अब पंजाब को फाइनल तक पहुंचाया है।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं निराश हूं, लेकिन जिस तरह से हमारी टीम ने पूरे सीजन में प्रदर्शन किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। ये हमारे सपोर्ट स्टाफ, मालिकों और हर उस व्यक्ति की मेहनत का नतीजा है जो इस टीम का हिस्सा रहे।”

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगा 200 रन का स्कोर काफी होगा, लेकिन क्रुणाल पांड्या की गेंदबाज़ी ने मैच का रुख पलट दिया। RCB की ओर से क्रुणाल ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए मध्यक्रम में पंजाब को दबाव में डाल दिया, जिसका असर टीम की रन गति पर साफ दिखाई दिया।

श्रेयस अय्यर ने टीम के युवा खिलाड़ियों की भी सराहना की और कहा कि कई युवा खिलाड़ी पहली बार आईपीएल खेल रहे थे लेकिन उन्होंने गजब का आत्मविश्वास और धैर्य दिखाया। “हम उनके बिना यहां तक नहीं पहुंच सकते थे। हमें यहीं वापस आना है और अगले साल ट्रॉफी जीतनी है,” अय्यर ने दृढ़ संकल्प के साथ कहा।

पूरे सीज़न में अय्यर की कप्तानी की प्रशंसा होती रही। विशेष रूप से क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई उनकी 87 रनों की पारी ने पंजाब को फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि, फाइनल में अय्यर बल्ले से कमाल नहीं कर सके और महज़ 1 रन बनाकर आउट हो गए। टीम 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 184/7 तक ही पहुंच सकी। शशांक सिंह ने नाबाद 61 रन की शानदार पारी खेली और जोश इंग्लिस ने 39 रन जोड़े, लेकिन टीम जीत से चूक गई।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने जिस अंदाज़ में खेल दिखाया, उससे क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि यह टीम भविष्य में और भी मजबूत होकर लौटेगी। कप्तान का आत्मविश्वास और खिलाड़ियों का समर्पण यह संकेत दे रहे हैं कि अगला सीज़न पंजाब किंग्स के लिए बेहद खास हो सकता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।