तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 81 हजार के करीब

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (4 जून 2025): विश्व बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में तीन सत्रों की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 230.17 अंकों की बढ़त के साथ 80,967.68 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 70.25 अंक चढ़कर 24,612.75 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से भारती एयरटेल, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। वहीं, दूसरी ओर टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट रही।

एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, शंघाई एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सभी हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए। वहीं, मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी देखी गई। ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत टूटकर 65.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को घरेलू बाजार में बिकवाली की और कुल 2,853.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

हालांकि, विदेशी पूंजी की निकासी और वैश्विक मुद्रा बाज़ार में डॉलर की मजबूती के चलते रुपये में कमजोरी देखी गई। बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 25 पैसे की गिरावट के साथ 85.86 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.69 के स्तर पर खुला और फिर 85.86 तक गिरा, जो पिछले बंद स्तर 85.61 से 25 पैसे कमजोर है।

इस दौरान, डॉलर इंडेक्स जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को दर्शाता है, वह भी 0.05 प्रतिशत टूटकर 99.18 पर आ गया। हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुझान, कच्चे तेल की नरमी और डॉलर की कमजोरी ने रुपये की गिरावट को कुछ हद तक सीमित किया।

कुल मिलाकर, घरेलू बाजार में आज सकारात्मक माहौल रहा, लेकिन विदेशी निवेशकों की सतत बिकवाली और रुपये में कमजोरी से आने वाले दिनों में निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।