नोएडा को मिलेंगे दो नए स्ट्रीट फूड हब, संचालन निजी कंपनी के हवाले | नोएडा प्राधिकरण

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (4 जून 2025): शहरवासियों को मनोरंजन और स्वादिष्ट खानपान के नए विकल्प जल्द ही मिलने जा रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण दो आधुनिक स्ट्रीट मार्केट विकसित कर रहा है, जहां लोगों को घूमने-फिरने, खाने-पीने और आराम से समय बिताने की समुचित सुविधाएं मिलेंगी। ये दोनों बाजार सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल और बॉटनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग के बीच तथा सेक्टर-98 स्थित स्काइमार्क के पास बनाए जा रहे हैं।

निजी कंपनी को मिलेगा संचालन का जिम्मा

इन दोनों स्ट्रीट मार्केट का संचालन और प्रबंधन नोएडा प्राधिकरण खुद नहीं करेगा। इसके बजाय, एक निजी कंपनी को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिसका चयन ‘रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल’ (RFP) प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। चयनित कंपनी को बाजार में बने कियोस्क किराए पर देने का अधिकार होगा। एमओयू के तहत कंपनी किराए का एक निश्चित हिस्सा प्रतिमाह प्राधिकरण को देगी। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि इन बाजारों से जहां शहरवासियों को मनोरंजन और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं मिलेंगी, वहीं प्राधिकरण को भी अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।

जीआईपी-बॉटनिकल कॉरिडोर मार्केट

पहला स्ट्रीट मार्केट जीआईपी मॉल और बॉटनिकल गार्डन पार्किंग के बीच तैयार किया जा रहा है। इस कॉरिडोर में 22 छोटे-बड़े कियोस्क स्थापित किए गए हैं। करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से कियोस्क और यूटिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। यहां आने वाले लोगों को एक आकर्षक और व्यवस्थित वातावरण में खानपान व अन्य सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे क्वालिटी टाइम बिता सकें।

नोएडा-6 फूड जोन, स्काइमार्क के पास

दूसरा प्रोजेक्ट स्काइमार्क के पास विकसित किया जा रहा है, जिसे ‘नोएडा-6’ नाम दिया गया है। यहां कुल 6 कियोस्क बनाए गए हैं। यह बाजार इंदौर के प्रसिद्ध ’56 दुकान’ की तर्ज पर विकसित हो रहा है, जहां विभिन्न प्रकार के स्ट्रीट फूड ब्रांड और लोकल वेंडर को स्थान मिलेगा। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 2.23 करोड़ रुपये है।

पार्किंग और सुविधाएं

दोनों स्थानों पर आगंतुकों की सुविधा के लिए 100 से अधिक वाहनों की सतही पार्किंग व्यवस्था की जा रही है, जिससे पार्किंग की समस्या न के बराबर रहेगी। इसके अलावा, सफाई, सुरक्षा और बाजार के सुचारू संचालन की पूरी जिम्मेदारी भी उसी कंपनी को दी जाएगी जिसे बाजार संचालन का अनुबंध मिलेगा।

17 जून तक काम पूरा करने की समयसीमा

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि दोनों स्ट्रीट मार्केट्स में सिविल व यूटिलिटी संबंधी सभी कार्य 17 जून 2025 तक पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद कभी भी इनका उद्घाटन किया जा सकता है। ये बाजार नोएडा की फूड इंडस्ट्री को बढ़ावा देने वाले अहम केंद्र बनेंगे, जहां स्थानीय कारोबारियों को भी अवसर मिलेगा। इन परियोजनाओं के माध्यम से नोएडा न केवल एक नया सामाजिक और सांस्कृतिक केंद्र प्राप्त करेगा, बल्कि युवाओं, परिवारों और पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षक डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा। साथ ही, शहर की अर्थव्यवस्था और रोज़गार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।