सीवर लाइन में गिरे गोवंश को गोसेवकों ने बचाया, जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (3 जून 2025): ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब एक गोवंश गहरे सीवर में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गोसेवक मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब गोवंश सड़क से गुजर रहा था और असंतुलित होकर संकरी सीवर लाइन में गिर गया। सीवर की गहराई और तंग जगह के कारण गोवंश खुद बाहर निकलने में असमर्थ था। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना गोसेवक संगठन को दी।

सूचना मिलते ही गोसेवक त्रिलोक नागर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना समय गंवाए जेसीबी मशीन बुलवाई और सावधानीपूर्वक खुदाई शुरू करवाई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

त्रिलोक नागर के अनुसार सीवर लाइन काफी संकरी थी, जिसके चलते जानवर उसमें फंस गया था। अगर समय पर रेस्क्यू नहीं किया जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ऐसे मामलों में हमेशा तत्पर रहती है और भविष्य में भी इसी तरह गोवंश की सेवा व रक्षा के लिए काम करती रहेगी।

स्थानीय लोगों ने गोसेवकों के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की है और प्रशासन से मांग की है कि खुले और असुरक्षित सीवरों को जल्द से जल्द ढका जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। इस घटना ने एक बार फिर नगर निकायों द्वारा बुनियादी संरचना की अनदेखी और लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।