नई दिल्ली (03 जून 2025): देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है और बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के एक्टिव केस 4000 के पार पहुंच चुके हैं। कुल 4026 एक्टिव मामलों में सबसे ज्यादा केस केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से सामने आए हैं। बीते 24 घंटे के भीतर ही पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि सावधानी नहीं बरती गई तो स्थिति बिगड़ सकती है।
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 393 है, जो देश में चौथे स्थान पर है। हालांकि राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटों में राजधानी में 90 केसों की कमी दर्ज की गई है, जिससे यह संकेत मिला है कि संक्रमण पर नियंत्रण की कोशिशें कुछ हद तक असरदार हो रही हैं। बावजूद इसके दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो चुके हैं और अस्पतालों को आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि हल्के लक्षणों पर भी टेस्ट कराएं और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनें।
देश के अन्य राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 1416 एक्टिव केस हैं, जो देश की कुल संक्रमित आबादी का बड़ा हिस्सा है। इसके बाद महाराष्ट्र में 494 और गुजरात में 397 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। गुजरात में ही बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 59 नए केस सामने आए हैं। दिल्ली में भले ही मामूली गिरावट दिखी हो, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी की घनी आबादी और सार्वजनिक परिवहन की स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञ इसे संभावित खतरे की घंटी मान रहे हैं।
पांच लोगों की जान जाने की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से एक-एक मौत की सूचना आई है, जबकि महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत दर्ज की गई है। इससे यह साफ होता है कि वायरस की गंभीरता अभी खत्म नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने, अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को मजबूत रखने और हाई रिस्क समूहों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। वहीं दिल्ली सरकार ने जिलों में निगरानी बढ़ा दी है और संभावित हॉटस्पॉट्स की पहचान शुरू कर दी है। लोगों से अपील की गई है कि वे कोरोना से जुड़ी सावधानियों को फिर से अपनी दिनचर्या में शामिल करें, ताकि संक्रमण को एक बार फिर नियंत्रित किया जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।