“सुरों के सम्राटों” ने सजाई संगीत की एक यादगार महफिल | द ग्रेट इंडियन सिंगिंग सीजन – 5 | ABYA Production
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (30 मई 2025): राजधानी दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित संगीत महोत्सव ‘द ग्रेट इंडियन सिंगिंग सीजन-5’ ने संगीत प्रेमियों को सुरों की ऐसी सौगात दी, जो लंबे समय तक उनके दिलों में गूंजती रहेगी। ABYA प्रोडक्शन, टी-सीरीज स्टेज वर्क्स और द लेक व्यू फार्म्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस भव्य संगीतमय शाम ने नई प्रतिभाओं और प्रतिष्ठित कलाकारों के सुरों से समां बांध दिया।

इस सीजन में क्या है खास?
कार्यक्रम के आयोजक एवं गायक योगेश मालिक ने बताया कि इस सीजन को विशेष बनाने के लिए 32 गीतों का एक खास कलेक्शन तैयार किया गया, जिसमें विविध भावनाओं और संगीत शैलियों का समावेश था। इस मंच पर न केवल उभरते हुए कलाकारों को मौका मिला, बल्कि संगीत जगत की जानी-मानी हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति से इसे गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम की खास बात रही प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी की शानदार प्रस्तुति, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज़ से समां बांध दिया। सारेगामा फेम दिवाकर शर्मा, टी-सीरीज पैनल की चर्चित गायिका, संजय विद्यार्थी, और दिल्ली की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी इस मंच को सुशोभित किया।
योगेश मालिक ने स्पष्ट किया कि इस आयोजन के पीछे पूरी टीम की मेहनत है। उन्होंने खास तौर पर अपने बड़े भाई इंद्रपाल सिंह, सीमा डोंगर, पूनम सिंह, उपमा दुआ और ईशा का योगदान सराहा
गायक एवं दिल्ली पुलिस मुख्यालय में तैनात निरीक्षक इंद्रपाल सिंह, जो इस आयोजन में सक्रिय भूमिका में रहे, ने कहा कि संगीत उनका बचपन का जुनून है और यह मंच उन्हें आत्मिक ऊर्जा देता है। उन्होंने बताया कि छुट्टियां लेकर उन्होंने इस आयोजन में भाग लिया, क्योंकि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखने का माध्यम है।

ABYA की टीम एक परिवार: सीमा डोंगर
कार्यक्रम की प्रमुख सदस्य सीमा डोंगर ने टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि ABYA की टीम एक परिवार की तरह काम करती है और अब तक इस मंच से कई कलाकार प्लेबैक सिंगर बन चुके हैं।
इंद्रपाल सिंह की पत्नी पूनम सिंह ने हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग की दिशा में कदम बढ़ाया है और इस आयोजन का हिस्सा बनकर उन्होंने गर्व महसूस किया। उन्होंने पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता की कामना की।

संगीत ध्यान का स्वरूप: ईशा
टीम की एक अन्य सदस्य ईशा ने संगीत को ध्यान का स्वरूप बताते हुए कहा कि आज के दौर में जब मानसिक तनाव बढ़ रहा है, तब संगीत लोगों को मानसिक शांति और ऊर्जा देता है। उनका मानना है कि यह मंच न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का भी माध्यम है।

ABYA प्रोडक्शन अब तक 50 से अधिक सफल कार्यक्रमों का आयोजन कर चुका है, जिनमें ‘दस का दम’ जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं, जो नए गायकों को मंच देने के लिए आयोजित की जाती हैं।

कुल मिलाकर, ‘द ग्रेट इंडियन सिंगिंग सीजन-5’ एक बेहद सफल और यादगार आयोजन रहा, जिसने प्रतिभाशाली कलाकारों को न केवल मंच दिया, बल्कि श्रोताओं के दिलों को भी छू लिया। यह शाम भारतीय संगीत की समृद्ध परंपरा को समर्पित रही और सुरों की इस शानदार महफिल ने राजधानी की सांस्कृतिक चेतना को एक नई ऊंचाई दी।

इस शानदार कार्यक्रम में टेन न्यूज नेटवर्क एवं अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन अपने अनोखे अंदाज में एवं उर्दू की पंक्तियों के साथ डॉ इमरान खान एवं संगीत प्रेमी उपमा दुआ ने किया। उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ एवं वरिष्ठ संगीत निदेशक सतीश पोपली द्वारा संयोजित DO RE ME ऑर्केस्ट्रा ने समारोह में चार चाँद लगा दिया। “नमक हलाल” फ़िल्म के पग घुंघरू बाज संगीत शीर्षक ने एवं योगेश मलिक के कयामत से क़यामत तक – वो मेरे हम सफ़र गीत ने कार्यक्रम की दमदार ओपनिंग की।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।