सेक्टर-145 के विकास की तैयारी, 2000 से अधिक भूखंडों में होगा निर्माण | Noida Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (30 मई 2025): नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-145 के व्यापक विकास के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की है। यह सेक्टर पूरी तरह से आवासीय स्वरूप में विकसित किया जा रहा है, जहां बुनियादी सुविधाओं के साथ आधुनिक अवसंरचना तैयार की जाएगी। इस परियोजना में सड़क, सीवर, ड्रेनेज सिस्टम, पार्क, ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज जैसी मूलभूत संरचनाओं का निर्माण शामिल है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
2000 से अधिक भूखंडों में होगा विकास कार्य
सेक्टर-145 में कुल 2000 से ज्यादा भूखंड हैं, जिनमें से अधिकांश 5 प्रतिशत श्रेणी में आते हैं। इन सभी भूखंडों का व्यवस्थित विकास किया जाएगा। इस उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) और योजना तैयार की जा चुकी है। विभिन्न विभागों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिन्हें नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) की स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य का पहला चरण शुरू हो जाएगा।
18 किलोमीटर सड़कों का होगा निर्माण, 24 करोड़ की लागत
विकास कार्य के पहले चरण में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष जोर दिया जा रहा है। पूरे सेक्टर में लगभग 18 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जाएंगी। वर्तमान में करीब 2.3 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। ये सड़कें वाहनों की सुचारू आवाजाही को ध्यान में रखते हुए चौड़ी बनाई जा रही हैं, जिससे इनर और आउटर दोनों इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या न उत्पन्न हो।
इस सड़क निर्माण पर लगभग 24 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि यह कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए।
64 करोड़ की लागत से बनेगा ड्रेनेज सिस्टम
सेक्टर में जल निकासी और सीवरेज की समस्या से निपटने के लिए एक 34 किलोमीटर लंबा ड्रेनेज नेटवर्क विकसित किया जाएगा। इस कार्य पर कुल 64 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ड्रेनेज सिस्टम को नजदीकी एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) से जोड़ा जाएगा, ताकि अपशिष्ट जल का सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल निपटान सुनिश्चित हो सके।
इसके अतिरिक्त, बरसात के मौसम में जलभराव से बचने के लिए बरसाती नालियों का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे सड़कें पानी से मुक्त रहें।
18 एकड़ में बनेगा हरित पार्क, ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज भी प्रस्तावित
संपूर्ण सेक्टर में एक 18 एकड़ क्षेत्रफल का विशाल पार्क विकसित किया जाएगा, जो निवासियों को हरियाली और खुला स्थान प्रदान करेगा। पार्क का डिज़ाइन और एस्टीमेट तैयार किया जा चुका है और इसे भी CEO की स्वीकृति के लिए भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद इसका निर्माण कार्य भी आरंभ होगा।
इसके अलावा, सेक्टर की सड़कों के किनारे ग्रीन बेल्ट और सड़कों के मध्य सेंट्रल वर्ज विकसित किए जाएंगे, जिससे इलाके की सुंदरता और पर्यावरणीय गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
साइट ऑफिस तैयार, कार्य जल्द होगा शुरू
नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-145 में अपना साइट ऑफिस पहले ही स्थापित कर लिया है, जिससे परियोजना की निगरानी और क्रियान्वयन में तेजी लाई जा सके। प्राधिकरण का उद्देश्य है कि सेक्टर-145 को एक आदर्श और स्मार्ट रेजिडेंशियल सेक्टर के रूप में विकसित किया जाए। यह परियोजना न केवल क्षेत्र के रियल एस्टेट को बढ़ावा देगी बल्कि लोगों को बेहतर जीवनशैली और सुविधाएं भी प्रदान करेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।