AAP ने BJP सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी कर लगाए गंभीर आरोप!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (30 मई 2025): आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली की भाजपा शासित सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार देते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट कार्ड जारी किया। पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा पर तीखे हमले किए और कहा कि पिछले 100 दिनों में दिल्ली की जनता को केवल धोखा, झूठे वादे और सुविधाओं की कटौती ही मिली है।

सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि हमने सुना है भाजपा खुद अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करने वाली है, लेकिन यह वैसा ही है जैसे परीक्षा में फेल हुआ बच्चा खुद ही अपना नकली रिपोर्ट कार्ड बनाकर घरवालों को दिखाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से किए गए किसी भी बड़े वादे को पूरा नहीं किया और उल्टे आम आदमी पार्टी की शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को एक-एक कर बंद कर दिया।

आप नेता ने सवाल उठाया कि भाजपा ने चुनाव में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई महिला इसका लाभ नहीं पा सकी है। साथ ही 10,000 से अधिक बस मार्शलों को नौकरी से निकाल दिया गया, जिन्हें 60 दिनों के भीतर स्थायी नौकरी देने का वादा किया गया था पर अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने भाजपा से पूछा कि ये वादे कब पूरे किए जाएंगे।

सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से यह भी पूछा कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से बढ़ाई गई फीस को वापस कब लिया जाएगा, जबकि सरकार दावा कर चुकी है कि ऑडिट पूरा हो चुका है। उन्होंने द्वारका के डीपीएस स्कूल में बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाते हुए पूछा कि दोषियों के खिलाफ अब तक FIR क्यों नहीं हुई और स्कूल को टेकओवर करने की प्रक्रिया कब शुरू की जाएगी, जबकि अभिभावकों की तरफ से लिखित अर्जी दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में शुरू की गई ‘फरिश्ते योजना’ और ‘डाक योजना’ को बंद कर दिया है, जिनके माध्यम से गरीबों को प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती थी। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि कुछ दिन पहले साउथ दिल्ली में एक बच्चा पार्क में करंट लगने से घायल हो गया और उसे समय पर इलाज नहीं मिल सका, क्योंकि फरिश्ते योजना बंद हो चुकी थी जिससे उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार मोहल्ला क्लीनिकों को बंद कर रही है और वहां कार्यरत कर्मचारियों की नौकरी छीन रही है, जिससे कई परिवारों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन या टेस्ट की सुविधा न होने पर आम आदमी पार्टी सरकार ने जिन मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में अपने खर्चे पर करवाया जाता था, वह योजना भी अब भाजपा सरकार ने खत्म कर दी है।

सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले झुग्गीवासियों से वादा किया था कि “जहां झुग्गी वहीं मकान” मिलेगा, लेकिन अब इन बस्तियों पर बिना विकल्प दिए बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ वादों की राजनीति कर रही है, असल में जनता की भलाई के लिए कोई काम नहीं कर रही।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार के पिछले 100 दिनों के कार्यों का गहन अध्ययन करने के बाद यह रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है, जिसमें साफ है कि भाजपा हर मोर्चे पर असफल रही है। यह रिपोर्ट कार्ड दिल्ली के सभी विधायकों और सांसदों को डाक के माध्यम से भेजा जाएगा ताकि वे भी भाजपा सरकार की असलियत जान सकें और जनता के सामने सच्चाई रख सकें।

सौरभ भारद्वाज ने अंत में कहा कि भाजपा का 100 दिन का कार्यकाल जनता के साथ विश्वासघात, सुविधाओं की कटौती और योजनाओं की समाप्ति का प्रतीक बन गया है, और आम आदमी पार्टी इसे उजागर करने का काम ईमानदारी से करती रहेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।