फर्जी कंपनी के नाम पर दो करोड़ से ज्यादा का टैक्स नोटिस, पैनकार्ड के दुरुपयोग से परेशान ज्वेलरी कर्मचारी
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (28 मई 2025): नोएडा सेक्टर-18 स्थित एक आभूषण की दुकान में पिछले 20 वर्षों से कार्यरत मदन कुमार को आयकर विभाग से 2 करोड़ 36 लाख रुपये का नोटिस मिलने से हड़कंप मच गया। जांच में खुलासा हुआ कि उनके नाम पर दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक फर्जी कंपनी चलाई जा रही है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों रुपये के टैक्स घोटाले में किया गया है।
मदन कुमार ने बताया कि आयकर विभाग से नोटिस मिलते ही उनके होश उड़ गए। नोटिस में दावा किया गया कि उनके पैनकार्ड के आधार पर चल रही कंपनी में गंभीर टैक्स गड़बड़ी हुई है। इस पर आयकर विभाग ने बड़ी धनराशि की वसूली के लिए नोटिस भेजा है, जबकि मदन का साफ कहना है कि उन्होंने कभी किसी कंपनी की शुरुआत नहीं की और न ही उन्होंने किसी को अपना पैनकार्ड दिया है।
पुलिस में शिकायत, पोर्टलों पर भी गुहार
मदन ने इस पूरे मामले की शिकायत नोएडा के सेक्टर-20 थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराई है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर भी न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा गिरोह
करीब दो वर्ष पूर्व भी नोएडा पुलिस ने एक ऐसे बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जो लोगों के पैनकार्ड और आधार कार्ड की फर्जी प्रतियां बनाकर उनके नाम पर कंपनियां खोलता था। इस गिरोह ने करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा करते हुए इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया था। इस मामले में पुलिस अब तक 40 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि मदन कुमार के साथ भी इसी गिरोह या किसी अन्य समान नेटवर्क ने धोखाधड़ी की है।
सावधानी जरूरी
यह मामला एक बार फिर से आम लोगों के लिए चेतावनी बनकर सामने आया है कि वे अपने पहचान पत्रों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। पैनकार्ड या आधार कार्ड की कॉपी किसी भी अज्ञात व्यक्ति या संदिग्ध संस्था को देने से बचें। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि मदन कुमार के पैनकार्ड का दुरुपयोग किसने और कैसे किया। साथ ही, यह भी जांच हो रही है कि क्या इस फर्जी कंपनी के पीछे पुराने गिरोह से जुड़े कोई सदस्य हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।