“नफ़रत की राख से उठती मोहब्बत”: आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म ‘नफ़रतें’ का पोस्टर हुआ रिलीज़, दिखा इंटेंस लुक

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 मई 2025): बॉलीवुड में एक नया चेहरा धमाकेदार अंदाज़ में एंट्री करने को तैयार है। आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म ‘नफ़रतें’ का पहला पोस्टर इस हफ्ते रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। पोस्टर में आर्यन का तीखा, इंटेंस और रौबदार लुक फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। कैमरे की ओर पीठ किए, मुंह में सुलगती सिगरेट और फ्रेम के अंदर फैले आग जैसे रंगों के साथ उनका लुक न सिर्फ सस्पेंस पैदा करता है बल्कि फिल्म के थीम की भी झलक देता है। फिल्म की टैगलाइन “नफ़रत की राख से, मोहब्बत उठती है” दर्शाती है कि कहानी केवल एक्शन तक सीमित नहीं रहने वाली, बल्कि इसमें भावनात्मक गहराई भी होगी।

‘नफ़रतें’ से आर्यन कुमार अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं, और उनका यह पहला लुक ही उन्हें एक उभरते हुए दमदार कलाकार के रूप में स्थापित कर रहा है। फिल्म में उनके अपोजिट नजर आएंगी एक्ट्रेस तनिष्क तिवारी, जिनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगी। फिल्म का निर्देशन किया है जॉय भट्टाचार्य ने, जिन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर एक रॉ और ग्रिट्टी एक्शन ड्रामा को साकार किया है। निर्माता महेंद्र धारीवाल, जो पहले भी कई हिट प्रोजेक्ट्स से जुड़े रह चुके हैं, इस फिल्म के निर्माण से जुड़े हैं और उन्होंने इसे एक बड़े स्तर पर पेश किया है।

कहानी बदले, भावनात्मक संघर्ष और आत्म-परिवर्तन जैसे विषयों को केंद्र में रखती है, जो दर्शकों को एक गहरे स्तर पर जोड़ने की क्षमता रखती है। फिल्म का संगीत संजीव चतुर्वेदी ने दिया है, और इसके ट्रैक्स से भी एक अलग और प्रभावशाली माहौल बनाने की उम्मीद की जा रही है।

गौर करने वाली बात यह है कि केवल एक पोस्टर ने ही जिस तरह का क्रेज़ और उत्सुकता पैदा की है, उससे साफ है कि ‘नफ़रतें’ आर्यन कुमार के लिए एक बेहतरीन लॉन्चपैड साबित हो सकती है। अगर फिल्म अपने विज़ुअल्स और कंटेंट से दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है, तो न सिर्फ यह फिल्म सफल होगी, बल्कि एक नया सितारा इंडस्ट्री को मिल सकता है। ‘नफ़रतें’ इस गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और इसके साथ ही दर्शकों को एक नया सिनेमाई अनुभव मिलने की पूरी उम्मीद है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।