पीएम मोदी ने की यूपी के खिलाड़ियों और शहद उद्यमियों की प्रशंसा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (26 मई 2025): रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 122वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों की सराहना की। हाल ही में बिहार में संपन्न हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में प्रदेश के तीन खिलाड़ियों, बरेली के कादिर खान, वाराणसी के शेख जीशान और बिजनौर के तुषार चौधरी ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। पीएम मोदी ने इन युवा प्रतिभाओं की मेहनत और लगन को प्रेरणादायक बताया। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के शहद उद्योग में बढ़ रहे शहद उद्यमियों की भी प्रशंसा की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रदेश के तीनों खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने शहद उत्पादन में प्रदेश की प्रगति को ‘मधुमय अभियान’ बताते हुए इसे भारत को समृद्धि और आरोग्यता के पथ पर ले जाने वाला बताया।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में निरंतर सशक्त हो रहा ‘खेलो इंडिया’ का विजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर खेलो इंडिया के तीनों रिकॉर्ड ब्रेकर खिलाड़ियों की चर्चा करते हुए इस उपलब्धि पर गर्व जताया और कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ‘खेलो इंडिया’ का विजन निरंतर सशक्त हो रहा है। उन्होंने तुषार चौधरी, कादिर खान और शेख जीशान के शानदार प्रदर्शन को उनके अथक परिश्रम, अनुशासन और संकल्पशक्ति का परिणाम बताया। सीएम ने प्रदेश की खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।

सेहत, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रहा मधुमय अभियान

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश में शहद उत्पादन के क्षेत्र में हो रही प्रगति की चर्चा पर भी अपने पोस्ट में इसे ‘मधुमय अभियान’ बताया। सीएम ने कहा कि ‘राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन’ और ‘शहद मिशन’ जैसी योजनाओं के समर्थन से शहद उत्पादन में लगभग 60% की वृद्धि हुई है, जिससे भारत शहद उत्पादन और निर्यात में अग्रणी देशों में शामिल हो गया है। यह अभियान सेहत, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देकर भारत को समृद्धि और आरोग्यता के पथ पर ले जा रहा है।।

कौन हैं कादिर, जीशान और तुषार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के जिन खिलाड़ियों की प्रशंसा की है उनमें बरेली के कादिर खान ने 400 मीटर दौड़ में दो बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर सबका ध्यान खींचा है। बरेली के एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले कादिर की इस उपलब्धि ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया। वहीं, वाराणसी के शेख जीशान ने ट्रिपल जंप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता है। ऑटो चालक के बेटे जीशान ने आर्थिक तंगी के बावजूद अपने जुनून को बनाए रखा और वाराणसी के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में प्रशिक्षक डॉ. मंजूर आलम अंसारी के मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभा को निखारा। इसी प्रकार बिजनौर के किसान संजय सिंह के पुत्र तुषार चौधरी ने वेटलिफ्टिंग में 102 किलोभार वर्ग में 289 किलोभार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इन तीनों खिलाड़ियों की उपलब्धियों ने न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर खेलो इंडिया 2025 को यादगार बना दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों खिलाड़ियों की हौसला-अफ़ज़ाई की है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।