तूफानी आंधी से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे ठप: हाई टेंशन टावर गिरा, हजारों गाड़ियां जाम में फंसीं
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (21 मई, 2025): नोएडा में आज बुधवार देर शाम आई तेज आंधी और बारिश ने कई परेशानियां पैदा कर दी। तेज हवा और भारी बारिश के कारण नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्थित एडवांट बिल्डिंग के पास एक हाई टेंशन टावर सड़क पर गिर गया। यह हादसा नोएडा से परी चौक (ग्रेटर नोएडा) की ओर जाने वाली लेन पर हुआ, जिससे इस दिशा में ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया है।
टावर गिरने की वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी जाम की स्थिति बन गई है। खबर लिखे जाने तक टावर को हटाया नहीं जा सका है। पुलिस और ट्रैफिक कर्मी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाली लेन पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है, लेकिन नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाली ओर हजारों गाड़ियां बुरी तरह फंसी हुई हैं।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीछे से आ रही गाड़ियों को सर्विस लेन के ज़रिए निकाला जा रहा है। हालांकि, वे वाहन जो टावर गिरने और सर्विस लेन के कट के बीच फंसे हैं, उन्हें राहत मिलने में अभी वक्त लग सकता है।
यात्रियों में रोष है। वे पूछ रहे हैं कि इतनी महत्वपूर्ण सड़क पर आपात स्थिति से निपटने की कोई त्वरित व्यवस्था क्यों नहीं है। इस घटना ने नोएडा की शहरी तैयारियों और बुनियादी ढांचे की पोल खोल दी है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।