ऑपरेशन सिंदूर पर मनोज तिवारी का नया गीत जारी, बोले- “मैंने गायक धर्म निभाया”
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 मई 2025): भारतीय सेना के सम्मान में बनाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित मनोज तिवारी के नए गाने ने देशवासियों के दिलों को छू लिया है। यह गीत भारतीय सेना के साहस, शौर्य और मानवता के जज़्बे को समर्पित है। बीजेपी सांसद और लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी ने खुद इसका शुभारंभ किया और बताया कि यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि हर भारतीय की सेना के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। गाने के बोलों में देशभक्ति का जोश है और भावनाओं की गहराई है।
मनोज तिवारी ने बताया कि इस गाने में उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गाथा को भावपूर्ण तरीके से पिरोया है। जल, थल और वायुसेना की बहादुरी और रणनीतिक सूझबूझ को गीत के माध्यम से दर्शाया गया है। उन्होंने कहा, “जब युद्ध के हालात होते हैं तो सेना अकेले नहीं लड़ती, उसका मनोबल पूरा देश मिलकर बढ़ाता है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने कर्तव्य को निभाया और यह गीत प्रस्तुत किया।”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए तिवारी ने कहा कि जैसे लता मंगेशकर ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाकर पूरे देश का दिल जीता था, वैसे ही आज हर गायक का यह धर्म है कि वह सेना के मनोबल के लिए कुछ न कुछ गाए। “मैंने भी यही कोशिश की है,” उन्होंने भावुक होकर कहा। उनका मानना है कि गायक सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी उनकी भूमिका अहम है।
गाने की शुरुआत एक बेहद प्रभावशाली पंक्ति से होती है: “तीन लाख सैनिक पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी. नाप देंगे, जब चाहेंगे. दुश्मन में कितना पानी?” इस पंक्ति के ज़रिए न केवल सेना की शक्ति का संदेश दिया गया है, बल्कि पूरे देश की एकजुटता और आत्मविश्वास की झलक भी मिलती है। तिवारी ने बताया कि गीत में पहलगाम से शुरू हुई घटना का जिक्र है, और फिर भारतीय सेना द्वारा उसके बदले में की गई कार्रवाई को भी विस्तार से दर्शाया गया है।
गाने का ऑडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। मनोज तिवारी के अनुसार, लॉन्च के पहले ही दिन गाने ने एक लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंच बना ली है। अभी केवल ऑडियो रिलीज हुआ है, लेकिन दो दिनों के भीतर इसका वीडियो भी आने वाला है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
देश की सुरक्षा में जुटे जवानों के प्रति आभार प्रकट करते हुए तिवारी ने कहा, “भारतीय सेना ने जिस संवेदनशीलता से ऑपरेशन को अंजाम दिया और पाकिस्तान के आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचने दिया, वह भारतीय परंपरा और मानवता का उदाहरण है। इसी भावना को मैंने गीत में उतारा है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित यह गीत न केवल देशभक्ति की भावना को जाग्रत करता है, बल्कि यह भी बताता है कि देश के कलाकार भी अपनी कला के ज़रिए राष्ट्रीय कर्तव्य निभा सकते हैं। मनोज तिवारी का यह प्रयास एक बार फिर यह साबित करता है कि जब बात देश की होती है, तो हर क्षेत्र के लोग चाहे वो राजनीति से हों, कला से या आम जनता एकजुट होकर खड़े होते हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।