सेना के अपमान पर कांग्रेस का हमला, सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी नेताओं की बर्खास्तगी की मांग की
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 मई 2025): सेना के प्रति विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर देशभर में गुस्से की लहर है और अब कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी नेताओं जगदीश देवड़ा और विजय शाह के बयान को न केवल शर्मनाक बताया, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन दोनों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। श्रीनेत ने कहा कि “भारतीय सेना का अपमान करने का जो सिलसिला बीजेपी में शुरू हुआ है, वह अब रुकना चाहिए। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का यह कहना कि पूरी भारतीय सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है यह न केवल सेना का अपमान है, बल्कि देश के हर नागरिक की भावना को चोट पहुँचाने वाला है। सेना किसी व्यक्ति की नहीं, राष्ट्र की होती है। वह संविधान और देश की जनता के प्रति निष्ठावान होती है, किसी नेता के प्रति नहीं।”
उन्होंने आगे कहा कि जब भी देश पर संकट आया, सेना ने हर बार अपने साहस, शौर्य और पराक्रम से दुश्मनों को करारा जवाब दिया। हालिया पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भी सेना ने आतंकियों को ढेर कर पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी ठिकानों को तबाह किया। “जो सेना सियाचिन की बर्फीली चोटियों से लेकर राजस्थान के तपते रेगिस्तान तक हमारी रक्षा करती है, उसे अपमानित करना घोर निंदनीय है,” श्रीनेत ने कहा। उन्होंने साफ कहा कि माफी से अब काम नहीं चलेगा। “प्रधानमंत्री को जगदीश देवड़ा को तुरंत पद से हटाकर यह संदेश देना होगा कि भारतीय सेना के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। वरना यह माना जाएगा कि यह सब उनकी मौन स्वीकृति से हो रहा है।”
सुप्रिया श्रीनेत ने मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा महिला सैन्य अधिकारी सोफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि “देश आज भी स्तब्ध है कि कोई मंत्री एक बहादुर सैनिक बेटी पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग कर सकता है, और उस पर बीजेपी और राज्य सरकार चुप्पी साधे हुए हैं।” हाई कोर्ट की सुनवाई का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि कोर्ट ने खुद एफआईआर की कमजोर ड्राफ्टिंग पर सवाल खड़े किए हैं। “अदालत ने साफ कहा कि एफआईआर में न तो अपराध के तत्व हैं, न ही किसी गंभीरता की झलक। यह सब जानबूझकर किया गया ताकि इसे आसानी से रद्द किया जा सके,” उन्होंने कहा।
सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि बीजेपी सेना के बलिदान और गरिमा को कभी समझ ही नहीं पाई। “इन्हें बलिदान की नहीं, मुखबिरी की विरासत मिली है। जिन्होंने तिरंगे तक का बहिष्कार किया, वो आज देशभक्ति के ठेकेदार बने बैठे हैं। यह वही पार्टी है, जिसने गलवान घाटी में 20 जवानों की शहादत का न तो बदला लिया और न ही चीन से व्यापार रोका बल्कि व्यापार घाटा 100 अरब डॉलर के पार पहुँचा दिया।” अंत में उन्होंने दो टूक कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी के मन में देश और सेना के लिए सचमुच सम्मान है, तो उन्हें जगदीश देवड़ा और विजय शाह को तुरंत बर्खास्त कर नज़ीर पेश करनी चाहिए। “वरना यह समझा जाएगा कि यह अपमान आपकी जानकारी, इजाज़त और संरक्षण में हो रहा है। देश अब मूक दर्शक नहीं बना रहेगा।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।