“कला से राष्ट्रनिर्माण की ओर NDMC का कदम” – नवयुग स्कूल में शुरू हुई ‘विकसित भारत’ ग्रीष्मकालीन कला कार्यशाला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (16 मई 2025): विकसित भारत @2047 के विजन को साकार करने की दिशा में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने शुक्रवार को दो प्रेरणादायक कार्यक्रमों की शुरुआत की – एक नवयुग स्कूल, सरोजिनी नगर में छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन कला कार्यशाला और दूसरा संजय कैंप, चाणक्यपुरी में जेजे क्लस्टर निवासियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर।

कला कार्यशाला का उद्घाटन NDMC के उपाध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चहल ने किया। उन्होंने कहा,
“कला की भाषा सार्वभौमिक है। यह बच्चों के व्यक्तित्व को निखारती है और उन्हें भारत की सांस्कृतिक विविधता से जोड़ती है।”

उन्होंने यह भी घोषणा की कि नवयुग स्कूल परिसर में जल्द ही एक आर्ट गैलरी का निर्माण किया जाएगा। इस कार्यशाला में देशभर के पद्मश्री व प्रख्यात कलाकारों द्वारा कक्षा 5वीं से 11वीं तक के छात्रों को कला के विविध रूपों से परिचित कराया जा रहा है।

चहल ने बताया कि इस कार्यशाला की एक थीम “ऑपरेशन सिंदूर” भी होगी, जिससे छात्र भारत की समकालीन वीरता की झलक कला के माध्यम से समझ सकें।

कार्यशाला में 120 छात्रों, 10 स्कूलों और 15 से अधिक कलाकारों की भागीदारी है। NDMC की निदेशक (शिक्षा) सुश्री कृतिका चौधरी ने इसे एक ऐसा मंच बताया जो छात्रों की रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और सांस्कृतिक समझ को विकसित करेगा।

इसी दिन NDMC ने संजय कैंप जेजे क्लस्टर में मैक्स हॉस्पिटल, साकेत के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया। इसका उद्घाटन भी श्री कुलजीत सिंह चहल ने किया।

शिविर में पीएफटी, नेत्र जांच, ENT परीक्षण जैसी सेवाएं प्रदान की गईं, जिससे 80 पुरुष, 65 महिलाएं और 25 बच्चे लाभान्वित हुए। NDMC की निदेशक (कल्याण) श्रीमती अंजुम सिद्दीकी ने बताया कि शिविर में कुल 170 लोगों की जांच की गई और उन्हें जरूरी चिकित्सा सलाह दी गई।

इन दोनों पहलों के माध्यम से NDMC ने यह स्पष्ट किया कि वह न केवल छात्रों के सृजनात्मक विकास बल्कि वंचित वर्गों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।