दिल्ली के बिगड़े AQI पर सियासत तेज़, मंत्री सिरसा ने आतिशी के बयान पर कसा तंज

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 मई 2025): दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने राजधानी के खराब AQI को लेकर चिंता जताते हुए भाजपा पर सवाल खड़े किए थे। उनके इस बयान पर दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पलटवार किया है। सिरसा ने कहा, “मैं हैरान हूं कि आतिशी, जो खुद मुख्यमंत्री रह चुकी हैं, ऐसे बचकाने ट्वीट कर रही हैं।” उन्होंने आगे कहा कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि तूफान आएगा और उसके साथ रेतीली हवाएं चलेंगी, जिससे हवा की गुणवत्ता प्रभावित होगी। सिरसा ने तंज करते हुए कहा कि क्या अब इन प्राकृतिक घटनाओं के लिए भी भाजपा को दोषी ठहराया जाएगा?

मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने बयान में व्यंग्य के साथ कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लगा कि आतिशी को भाजपा पर विश्वास है कि वह स्थिति को सुधार सकती है, तभी तो वह सवाल कर रही हैं कि अब तक स्थिति क्यों नहीं सुधरी। उन्होंने कहा कि यह विश्वास वास्तव में हमें प्रोत्साहित करता है, लेकिन जरूरी यह है कि हर बात का राजनीतिकरण करने के बजाय वस्तुस्थिति को समझा जाए। सिरसा ने यह भी कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए काम कर रही हैं, लेकिन जब प्राकृतिक कारणों से हवा की गुणवत्ता बिगड़ती है, तो उसके लिए केवल राजनीतिक बयानबाज़ी करना जनता को गुमराह करने जैसा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।