CBSE स्कूल टॉपर 2, अदिति नागर सम्मानित | बेटियों की शिक्षा को बताया प्रेरणास्त्रोत
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (14 मई 2025): क्षेत्र की होनहार छात्रा अदिति नागर को उसकी शानदार उपलब्धि पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। डेल्टा-2 स्थित जे-71 में रहने वाली अदिति ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 99% अंक प्राप्त कर एस्टर पब्लिक स्कूल की सेकंड टॉपर बनी। अदिति की इस सफलता पर संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को उसके आवास पहुंचकर फूल माला पहनाकर, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक प्रवीण भारतीय व प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूंण ने अदिति की उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अदिति नागर ने एस्टर पब्लिक स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे डेल्टा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संगठन के प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अदिति इसकी एक मिसाल है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए, क्योंकि वे भविष्य की दिशा तय करने में सक्षम हैं।
सम्मान समारोह के दौरान संगठन के अन्य सदस्यों में आलोक नागर, कुलबीर भाटी, राकेश नागर, गौरव भाटी, निशांत तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अदिति की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और वह आज की युवापीढ़ी के लिए प्रेरणा बन गई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।